स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

भिंड में हत्या के आरोपियों के मकानों पर चली JCB

मध्यप्रदेश के भिड में हत्या करने वालों के मकानों पर आज जिला प्रशासन की जेसीबी चली और देखते ही देखते जमींदौज हो गये, मजे की बात तो यह है कि ये जगह अवैध कब्जे की थी, और आरोपियों के द्वारा कब्जा कर अपनी इमारतें बना रखीं थी, पूरे मोहल्ले में इसकी चर्चा देखने को मिली, स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से कहा कि पाप का घड़ा भर चुका था, इसलिए आरोपियों के हाथो से ये हत्या हुई और उनके घर जमींदौज किये गये।

जानकारी के अनुसार विगत बुधबार के दिन राात्रि आठ बजे के लमसम गोल मार्केट के पास दूध की दुकान पर दूध पीने को लेकर मुँहबाद हो गया, मुँहबाद इतना बढ़ गया कि आरोपीगण मुकद्दर, आदिल, साहिल व लड्डू यादव ने मिलककर सौरभ बाल्मीक और अरूण बाल्मीक की वे-रहमी से मारपीट कर दी, मारपीट इतनी की दोनों लोगों को मरणानसन्न कर दिया, जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुँच गई तब भी आरोपीगण सौरभ बाल्मीक की मारपीट कर रहे थे, तभी सेट पर जैसे ही पुलिस को बुलाने का पॉइन्ट चला तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गई, तब कहीं जाकर आरोपीगण मौके से भाग गये, तभी घायल सौरभ बाल्मीक को परिवारीजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक इलाज के दौरान सौरभ बाल्मीक की मौत हो गई, तभी गुस्सायें बाल्मीक समाज ने विगत दिन सुभाष चौराहे पर चक्काजाम कर दिया और मांग करने लगे कि आरोपियों के मकानों को जमींदौज किया तथा मृतक परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाये, तभी प्रशासन के द्वारा आरोपीगणों के मकानों पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की तो पता चला कि ये आरोपीगण शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किये हुये थे, तभी प्रशासन व नगरपालिका तथा सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल साथ लेकर वार्ड क्रमांक 14 गुलाब सिंह किरार के मकान के पीछे जेसीबी लेकर पहुँच गये, जहाँ आरोपीगणों के मकानों को पहले खाली करवाया उसके बाद जेसीबी से जमींदौज किया गया। प्रशासन के द्वारा ये बड़ी कार्यवाही करते हुये मर्डर के आरोपियों के मकानों को जमींदौज किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker