स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
बस पलटने से दर्जन भर यात्री घायल,आधा दर्जन अस्पताल में भर्ती मचा हड़कंप
बालाघाट से बैहर सड़क मार्ग में उदघाटी व बंजारी के बीच यात्री बस पलटने से दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गये। जिसमें आधा दर्जन यात्रियों को ज्यादा चोटें आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी में आया कि निजी ट्रेवल्स की आकाश सर्विंस की बस डिंडोरी से बालाघाट की ओर आ रही थी। जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। तभी बंजारी व उदघाटी के बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दर्जन भर से अधिक यात्री चोटिल हो गये।
इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार युवक ने अपनी कार में गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया। जिनका उपचार किया जा रहा है। शेष घायलों को कम चोटे आयी है । जिन्हें एम्बुलेस से जिला चिकित्सालय लाया गया है।