कार ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास चाट ठेले में मारी टक्कर, चालक ने दिखाया एसडीओ की गाड़ी होने का रोब
आज गुना के नानाखेड़ी छेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एसडीओ की नाम प्लेट लगी बोलोरो गाड़ी ने चाट के ठेले में टक्कर मार दी अनियंत्रित हुआ चाट के ठेले की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। बोलोरो गाड़ी पर आगे एसडीओ की नेम प्लेट लगी हुई थी वहीं बोलोरो गाड़ी के ऊपर मक्का के भुट्टे का बैनर लगा हुआ था। पीछे गाड़ी में मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था।
इस दौरान नानाखेड़ी मंडी के पास तैनात एक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। बोलेरो चालक और चाट के ठेले वाले से पुलिसकर्मी ने घटना की जानकारी ली। इसी दौरान मौजूद लोगों की सलाह और समझाइस के बाद कार चालक और चाट के ठेले वाले में नुकसान की भरपाई करने का समझौता हो गया।
एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि एक एसडीओ की नंबर प्लेट लगी गाड़ी फसल की दवाई के प्रचार में उपयोग की जा रही है । इसमें प्रशासन की चूक कहें या मिली भगत से शासकीय गाड़ी फसल की दवाओं के प्रचार में गाड़ी चल रही है ।