Shahdol News : अपर कलेक्टर ने DEO और BEO को थमाया नोटिस,छात्रावास अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश...ये था कारण - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Shahdol News : अपर कलेक्टर ने DEO और BEO को थमाया नोटिस,छात्रावास अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश…ये था कारण

Editor

whatsapp

Shahdol News :  जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने दूरस्थ ग्राम बनसुकली के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर ने छात्रावास के छात्राओं से छात्रावास के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर छात्राओं ने अपर कलेक्टर को जानकारी दी.

मधुमक्खियों से बना रहता है जान का खतरा :

छात्राओ ने बताया की  कि छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाएं हैं। यहां किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। छात्राओं ने अपनी व्यथा अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा को सुनाते हुए कहा कि यहां शौचालय में व्याप्त गंदगी है, शिक्षक हमें समय पर पढ़ाने नहीं आते, भोजन में गुणवत्ता नहीं है, भोजन 100 लोगों के लिए आता है, परंतु भोजन 30 लोगों के लिए ही बनाया जाता है, जिससे हमें भरपेट भोजन नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि हमारे शयन कक्ष के बाहर खिड़कियों के पास मधुमक्खियों का छत्ता है। जिससे हमें हमेशा मधुमक्खियों से डर लगा रहता है तथा उन्होंने बताया कि छात्रा पूजा सिंह को आज प्रातः काल मधुमक्खियों ने काटा है। छात्राओं ने अपर कलेक्टर को बताया कि यहां अधिक्षिका नहीं रहती है तथा अधीक्षका द्वारा हमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं होता है। हमारे लिए बेहतर शौचालय एवं स्नान गृह का भी इंतजाम नहीं है। हमें स्नान करने में भी बड़ी समस्याएं होती है तथा यहां पेयजल की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है। छात्रों ने अपर कलेक्टर को बताया कि यहां विद्युत की व्यापक व्यवस्था नहीं है।

Shahdol News : अपर कलेक्टर ने DEO और BEO को थमाया नोटिस,छात्रावास अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश...ये था कारण

रसोई में पाई व्यापक अनियमितता:

छात्राओं की व्यथा सुनकर अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने छात्रावास रसोई कक्ष में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा उन्होंने पाया कि बच्चों के लिए भोजन पर्याप्त मात्रा में नहीं बनाया जा रहा था तथा उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं था। अपर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान पर कलेक्टर ने छात्रावास एवं शौचालय में व्याप्त गंदगी एवं अव्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। छात्रावास एवं शौचालय में व्याप्त गंदगी पाई गई, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान अपर कलेक्टर ने तहसीलदार जयसिंहनगर के साथ छात्रावास कमरों का निरीक्षण किया तथा वहां खिड़कियों में मधुमक्खियों के छत्ते पाएं जिस पर अपर कलेक्टर ने दूरभाष पर वन विभाग के अधिकारियों को त्वरित छत्ता हटाने के निर्देश दिए।

Shahdol News : अपर कलेक्टर ने DEO और BEO को थमाया नोटिस,छात्रावास अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश...ये था कारण

जिला और ब्लाक के अधिकारी नही लेते सुध :

इस दौरान अपर कलेक्टर ने छात्रा पूजा सिंह भी मधुमक्खियों के काटने संबंध में चर्चा की। जिस पर उसने बताया कि मुझे आज प्रातः काल में मधुमक्खी काटी है। इस दौरान अपर कलेक्टर ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी दौरे पर आते हैं या नहीं। इसकी भी जानकारी बच्चों से प्राप्त की। बताया गया कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी कभी भी दौरे पर नहीं आते, ना ही कभी भी कोई हमारी समस्याओं को सुनने आता है। जिस पर अपर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : हाथ-पैरों में झनझनाहट : कभी-कभी हाथ-पैरों में हल्का सा करंट लगता है, ऐसे करें इस समस्या से छुटकारा Hands Legs Tingling

चौकीदार की अपर कलेक्टर ने की तारीफ :

इस दौरान अपर कलेक्टर ने बच्चों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि चौकीदार जो कि पूरी रात यही रहते हैं तथा वह काफी अच्छे व्यक्ति हैं। जिस पर अपर कलेक्टर ने चौकीदार की प्रशंसा की तथा अपर कलेक्टर ने छात्रों से पाठ्य पाठन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने बताया कि हमारे शिक्षक समय पर हमें ट्यूशन पढ़ाने नहीं आते हैं, जिस पर अपर कलेक्टर ने शिक्षक युवराज सिंह यादव एवं लल्लूलाल यादव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी दिनचर्या सुधारने तथा छात्रों को समय पर ट्यूशन देने हेतु निर्देशित किया अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की भी बात कही।

 

छात्रावास अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश :

निरीक्षण के दौरान व्याप्त अव्यवस्था एवं गंदगी देखकर अपर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए तथा जिला शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर फटकार लगाते हुए त्वरित व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए एवं उन्हें दो दिवस के अंदर छात्रों से दूरभाष पर व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करने के भी निर्देश दिए।

 

शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!