स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

36 दिनों से लापता आकांक्षा को शाहाना के साथ पुलिस ने किया दस्तयाब अब खुलेगा राज

    RNVLive

ग्वालियर जिले के बीएसएफ टेकनपुर से गायब महिला कांस्टेबल मामले में बड़ी खबर सामने आई है। दोनों महिला बीएसएफ कांस्टेबल शहाना खातून और आकांक्षा निखर कोलकाता के पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिल गई है। मामले में दोनों से बीएसएफ के अधिकारी और आईए उनसे पूछताछ कर रही है।

दरअसल ग्वालियर के बिलौआ थाना अंतर्गत आने वाले टेकनपुर मैं पदस्थ बीएसएफ की दो कांस्टेबल आकांक्षा निखर और शाहाना खातून 6 जून को लापता हो गई थी आकांक्षा की मां उर्मिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला प्रशिक्षक शहाना खातून पर सहयोगी प्रशिक्षक आकांक्षा के अपहरण का मामला दर्ज किया था।

बीएसएफ की दोनों महिला आरक्षक लगभग 36 दिन से गायब थीं। वहीं पुलिस का कहना है। दोनों ही कांस्टेबलों को हिरासत में लिया है बीएसएफ की टीम और पुलिस की टीम ने इन दोनों ही बीएसएफ कांस्टेबलों को कोलकाता के पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद से पकड़ लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था दोनों को ग्वालियर लाया जाएगा। और अब आकांक्षा के बयानों के बाद ही इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी। जबलपुर की रहने वाली आकांक्षा निखर अपने साथ काम करने वाली शाहाना खातून के साथ गायब हुई थी। दोनों की पोस्टिंग बीएसएफ टेकनपुर मुख्यालय में है। जबलपुर की रहने वाली उर्मिला निखर अपने बेटे नीरज के साथ एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और अपनी बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई थी।

आकांक्षा निखर की मां का स्पष्ट कहना है कि उसकी बेटी को शहाना खातून और उसके परिवार के लोगों ने अगवा कर लिया है। क्योंकि शाहाना खातून और उसका परिवार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके की रहने वाला हैं। और वही उनकी बेटी को भी बरगलाकर अपने साथ ले गए हैं। फिलहाल दोनों से पूछता चल रही है पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker