Shorts Videos WebStories search

शिवपुरी में युवक को होमगार्ड सैनिक ने रस्सी से बाँधकर पीटा विधायकी ने कहा दें दूँगा इस्तीफा

Sub Editor

शिवपुरी में युवक को होमगार्ड सैनिक ने रस्सी से बाँधकर पीटा विधायकी ने कहा दें दूँगा इस्तीफा
whatsapp

होमगार्ड सैनिक ने रस्सी से बंधे युवक को लातों से पीटा, विधायक पर भी की टिप्पणी , विधायक ने कहा कि एक वर्ग से परेशान, मन दुखी है। विधायकी से इस्तीफा दे देंगे

शिवपुरी -/ शिवपुरी जिले के मायापुर थाना में पदस्थ एक होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान द्वारा रस्सी से बंधे एक युवक के साथ मारपीट करते हुए का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। मारपीट के दौरान वीडियो में होमगार्ड सैनिक ने पिछोर विधायक प्रीतम लोधी पर भी टिप्पणी की । वीडियो सामने आने के बाद पिछोर विधायक ने एक वर्ग पर टारगेट करने का आरोप लगाया है। विधायक ने वीडियो जारी कर कहा कि अगर ऐसे कृत्य नहीं रुके तो वह विधायकी से इस्तीफा दे देंगे।

पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर कहा कि एक विशेष वर्ग उन्हें टारगेट कर रहा हैं। इस कृत्य से में मानसिक रूप से परेशान हूँ। बार बार मुझे व् मेरे कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा हैं। एक वर्ग की हार नहीं पच रही है। इन लोगों को, अगर यह कृत्य नहीं रुके तो में विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। मेरा मन बहुत दुखी है।

जानकारी के मुताबिक़ मायापुर निवासी अमित यादव के साथ रविन्द्र लोधी का पैसों का लेनदेन का विवाद था। दो रोज पूर्व मायापुर में रविन्द्र लोधी और अमित यादव के बीच विवाद हुआ। इस विवाद में अमित यादव अपने कुछ साथियों के साथ रविन्द्र लोधी को अपने गांव सालोरा दाखली ले पहुंचा। जहां गांव के टावर के पास रविन्द्र लोधी को एक बिजली के खंबे से बांधकर उसे बंधक बना लिया गया। साथ ही उसके साथ मारपीट भी गई। साथ चोरी के आरोप लगाते हुए डायल हंड्रेड को इसकी सूचना भी दी गई।

बताया गया हैं कि गांव पहुंची डायल हंड्रेड पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान ने रस्सी से बंधे रविन्द्र लोधी के साथ जमकर मारपीट दी। रविन्द्र लोधी के साथ लात घूसों से मारपीट करते वक्त होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान कह रहे हैं कि जबसे प्रीतम लोधी विधायक बने है तब तुमने अति कर दी है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

शिवपुरी
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।