Shorts Videos WebStories search

अब ₹1 में जिला मुख्यालय उमरिया से लगे छात्रों को मिलेगी बस सुविधा देखिए बस का रूट 

Sub Editor

अब ₹1 में जिला मुख्यालय उमरिया से लगे छात्रों को मिलेगी बस सुविधा देखिए बस का रूट 
whatsapp
उमरिया 14 जुलाई । जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों से महाविद्यालय आकर अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओ के लिए बस सेवा प्रारंभ की गई है, जिसका शुभारंभ विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह , कलेक्ट र धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया । 
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि यह बस उमरिया डाइट कोयलारी तिराहा, भरौला बाय पास, भरौली कछरवार बाय पास, पिपरिया कालरी, चपहा कालरी, घंघरी नाका तथा बस स्टैंड , खलेसर नाका , गांधी चौराहा , जय स्तंभ से छात्रों को बस में बैठायेगी तथा उसी स्थान पर वापस छोडने का कार्य करेगी । बस के लिए किराया 1 रूपये प्रति छात्र निर्धारित किया गया है । 
इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार अध्यक्ष एलुमिनी एसोसिएशन, शंभू लाल खटटर, राकेश शर्मा, प्रकाश पालीवाल, राजा तिवारी, मनीष सिंह, योगेष खंडेलवाल सहित महाविद्यालय की शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं उपस्थित रहें ।
उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!