स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

अब ₹1 में जिला मुख्यालय उमरिया से लगे छात्रों को मिलेगी बस सुविधा देखिए बस का रूट 

बस सेवा का विधायक बांधवगढ, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

उमरिया 14 जुलाई । जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों से महाविद्यालय आकर अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओ के लिए बस सेवा प्रारंभ की गई है, जिसका शुभारंभ विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह , कलेक्ट र धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया । 
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि यह बस उमरिया डाइट कोयलारी तिराहा, भरौला बाय पास, भरौली कछरवार बाय पास, पिपरिया कालरी, चपहा कालरी, घंघरी नाका तथा बस स्टैंड , खलेसर नाका , गांधी चौराहा , जय स्तंभ से छात्रों को बस में बैठायेगी तथा उसी स्थान पर वापस छोडने का कार्य करेगी । बस के लिए किराया 1 रूपये प्रति छात्र निर्धारित किया गया है । 
इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार अध्यक्ष एलुमिनी एसोसिएशन, शंभू लाल खटटर, राकेश शर्मा, प्रकाश पालीवाल, राजा तिवारी, मनीष सिंह, योगेष खंडेलवाल सहित महाविद्यालय की शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker