शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन लोगों के साथ 40-50 लोगों ने बेरहमी से की मारपीट,घटना में तीनों युवकों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं, शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, 50 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है,
यूपी के ललितपुर जिले के तालबैट थाना क्षेत्र के निवासी 26 वर्षीय ध्रुव प्रताप सिंह परमार ने बताया कि रविवार रात वह अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने कुंडेश्वर आए थे, रात्रि करीब 10 बजे मऊ चुंगी रोड स्थित यूपी 94 यू 4224 नंबर कार में सीएनजी गैस भरवाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे थें ,इसी दौरान 2 लोग मेरी गाड़ी को फोटो खींचने लगे,जब उन्हें मना किया गया तो दोनों लोगों ने अपने 40-50 साथियों के साथ हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी में तोड़ फोड़ की और तीनों लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की है ,इस दौरान उन्होंने कोतवाली और देहात थाना पुलिस को घटना की सूचना दी,बात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद मारपीट में घायल ध्रुव प्रताप सिंह परमार, राम प्रताप सिंह परमार और चत्रपाल सिंह राठौर को देर रात कोतवाली थाने लाया गया, पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद घायलों के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई,आज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी अरशद खान, विक्की भैया सहित 50 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है,कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 115, 191, 324, 351 बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
UP के ललितपुर जिले से बारात में शामिल होने टीकमगढ़ आए 3 युवकों की बेरहमी से हुई पिटाई