भीषण सड़क हादसे की खबर मध्य प्रदेश बुधनी से आ रही है। जहाँ थाना रेहटी के देलावाडी घाट पर अचानक से बंसल कॉलेज की बस क्रमांक MP04PA3726 अनियंत्रित होकर एक बाइक से जा टकराई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिन्हें रेहटी अस्पताल लाया गया बाद में घायलों को होशंगाबाद रेफर किया गया।
बाइक को बस ने मारी ठोकर 1 की मौत 2 घायल
मृतक का नाम-
1-द्वारका प्रसाद पिता बच्चन लाल उम्र 30 वर्ष ग्राम दिवाटिया अब्दुल्लागंज
घायल-
1- सरोज पिता प्रभु लाल बारेला उम्र 26 साल निवासी देलावाडी थाना रेहटी
घायल-
2-पलक पिता भगवान सिंह बारेला उम्र 15 वर्ष उम्र निवासी देलावाडी थाना रेहटी