स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

दुकान में आग लगाने वाली महिला के वेश में निकला पुरूष 100 CCTV की जाँच के बाद पुलिस ने किया खुलासा

  • 100 सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पुलिस ने किया खुलासा पुलिस ने 2 आरोपियों को दो दिन में किया गिरफ्तार…
  • कीटनाशक खाद की दुकान में पेट्रोल डालकर आगजनी करने वाली महिला नही, व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते निकले पुरुष…
  • 100 सीसीटीवी फुटेज चेक कर पुलिस ने 2 आरोपियों को दो दिन में किया गिरफ्तार…

18 जुलाई को करीब देर रात शुभम एग्रो एजेंसी में नकाबपोश व्यक्ति द्वारा दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगायी गयी थी। सीसीटीव्ही फुटेज में महिला के वस्त्रों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाना दिखाई दिया था ।

शहर हरदा के करीब 100 सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये। फुटेज चैकिंग के दौरान लाल रंग की मेस्ट्रो स्कूटी तथा आरोपीयों के हुलिये के आधार पर रुट देखा गया। उक्त हुलिये के व्यक्ति भरत विश्नोई के घर घंटाघर के पास हरदा से निकलना पाये गये। घटना में शामिल स्कूटी चालक भरत विश्नोई निवासी-ग्राम डोमरी तथा आनंद विश्वकर्मा निवासी-मेजर जोशी कालोनी हरदा के पाये गये। घटना में प्रयुक्त वाहन लाल रंग की स्कूटी मेस्ट्रो तथा आरोपी द्वारा घटना दिनांक को पहने हुये कपड़े पुलिस ने जप्त कर लिये गये हैं।

आरोपी आनंद विश्वकर्मा की कीटनाशक की दुकान फरियादी की दुकान के पास है। आनंद का फरियादी से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा है। इसके अतिरिक्त आनंद की एक अन्य कीटनाशक की दुकान खण्डवा रोड पर स्थित है। जिसे भरत विश्नोई द्वारा संचालित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker