Shorts Videos WebStories search

SDM ने समीर अधिकारी के गोडाउन को किया सील CSC नौरोजाबाद की कब सुधरेगी व्यवस्थाएं

Content Writer

whatsapp

प्रदेश सरकार से मिले फरमान के बाद उमरिया में कलेक्टर उमरिया आदेश पर झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को सील किए जाने की कवायत लगातार जारी है। इसी तारतम्य में आज एसडीएम पाली टीआर नाग के नेतृत्व में टीम नौरोजाबाद के पांच नंबर कॉलोनी पहुंची। जहां उन्होंने गोदाम में रखी दवाइयों को देखने के बाद सीलिंग कार्यवाही की है।

एसडीएम टीआर नाग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कलेक्टर उमरिया के निर्देश है कि जिले में जो भी अवैध क्लिनिक संचालित है या झोलाछाप डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे हैं उनके क्लीनिक की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसी तारतम्य में आज मेरे साथ बीएमओ डॉक्टर केएल बघेल एवं टीआई नौरोजाबाद राजेश चंद्र मिश्रा की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची है। मौके पर डॉक्टर समीर अधिकारी नहीं मिले हैं। उनके घर में गोदाम के रूप में जो कमरा है जहां भारी मात्रा में मेडिसिंस रखी हुई है। उसे कमरे को सील किया गया है बाकी कुछ दवाइयां को जप्त भी किया गया है। एसडीएम पाली ने आगे कहा क्लीनिक के संबंध में डिग्री और डिप्लोमा दिखाने के बाद ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया यह तय करेंगे कि यह क्लीनिक भविष्य में संचालित हो सकती है या नहीं। हालांकि एसडीएम टीआर नाग ने क्लीनिक की बजाय गोदाम सील करके ही इतिश्री कर ली है। कार्यवाही के दौरान साहब को सामने की शटर दिखी ही नही।

CSC नौरोजाबाद बना रेफरल सेंटर

कलेक्टर उमरिया के आदेश के बाद जिले में झोलाछाप डॉक्टर पर गठित दलों के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही है। लेकिन जिले के तमाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मात्र रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं।

बात अगर नौरोजाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाए तो इस केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तो उन्नयन कर दिया गया है। लेकिन व्यवस्थाएं जस की तस है।रूरल एंड गवर्मेंट सर्विस बॉन्ड के अनुसार ऐसे डॉक्टर जिन्हें ग्रामीण क्षेत्र में एक वर्ष का समय देना होता है। ऐसे डॉक्टर जब जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आते हैं तो प्रदेश सरकार सहित स्थानीय नेतृव वाहवाही लूटने से नहीं चूकते हैं। लेकिन एक वर्ष पूरा होने के बाद है ऐसे डॉक्टर दोबारा मुड़कर जिले की ओर नहीं देखते हैं।

कर्मचारी रहते है नदारत

नौरोजाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कई ऐसे कर्मचारी हैं जो जिले के बाहर से आकर के स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देते हैं। लेकिन उनसे यह काम सिर्फ हफ्ते में एक-दो दिन ही हो पता है। बीएमओ के द्वारा प्रॉपर मॉनिटरिंग ना कर पाने के कारण ऐसे कर्मचारी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से खिलवाड़ करते हैं।फिलहाल CSC में एक ही डॉक्टर की तैनाती है।

आमजन की उम्मीद

जिले में हो रही झोलाछाप डॉक्टर की कार्यवाहियों को लेकर आम जनमानस का कहना यह है की अच्छा यह होता कि इस कार्यवाही के साथ-साथ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी निगरानी की जाती। जिससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़ता।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया नौरोजाबाद
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।