Umaria News : प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह की अध्यक्षता में अमृत 2.0 योजना के तहत नगरीय निकाय उमरिया, पाली, नौरोजाबाद एवं मानपुर एवं स्पेशल ट्रंच- 1 में उमरिया नगर पालिका में जल प्रदाय व्यवस्था को दुरूस्त रखने एवं घर घर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार की कार्य योजना पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में निकायों से संबंधित कंसलटेट द्वारा तैयार नगर पालिका परिषद उमरिया में ट्रंच- वाटर सप्लाई लागत 3 करोड़ 41 लाख रूपये, स्पेशल ट्रंच वाटर बॉडी रेजुवेनेशन लागत 1 करोड़ 60 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद पाली में ट्रंच- 1 वाटर सप्लाई लागत 10 करोड़ 17 लाख रूपये, नगर परिषद नौरोजाबाद में ट्रंच- 1 वाटर सप्लाई 14 करोड़ 80 लाख रूपये तथा नगर परिषद मानपुर में ट्रंच – 1 वाटर सप्लाई लागत 6 करोड़ 76 लाख रूपये से बनने वाली कार्य योजना का डीपीआर का प्रस्तुत किया गया।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी :
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मिषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पाली शंकुतला प्रधान, नगर परिषद मानपुर की अध्यक्ष भारती सोनी, नगर परिषद नौरोजाबाद की अध्यक्ष कुशल सिंह, मुख्य नगर पालिका उमरिया ज्योति, नौरोजाबाद किशन सिंह ठाकुर, मानपुर लाल जी तिवारी, कंसलटेंस उपस्थित रहे।
मंत्री के सामने अधिकारीयों ने प्रस्तुत किया कार्यों का विवरण :
जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों से तैयार की गई डीपीआर परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण उमरिया को कार्यवाही विवरण आवश्यक कार्यवाही हेतु राज्य शासन की ओर प्रेषित की जाए। बैठक में सहायक यंत्री, कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन एवं विकास शहडोल संभाग द्वारा उपस्थित अध्यक्ष, सदस्यों के समक्ष तैयार की गई कार्य योजना में वर्णित कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई।