25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Lokayukt Karywahi : उमरिया में रिश्वत लेते दलाल सहित रंगे हाथ पकड़े गए RI और पटवारी

Lokayukt Karywahi : उमरिया में लोकायुक्त टीम रीवा ने आज सोमवार की सुबह को एक साथ 03 आरोपियों को ट्रैप कार्यवाही कर रिकार्ड बना दिया। वहीं उमरिया जिले में ताबडतोड़ कार्यवाही से सरकारी महकमें में हड़कंप देखने को मिला रहा ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Lokayukt Karywahi : उमरिया में लोकायुक्त टीम रीवा ने आज सोमवार की सुबह को एक साथ 03 आरोपियों को ट्रैप कार्यवाही कर रिकार्ड बना दिया। वहीं उमरिया जिले में ताबडतोड़ कार्यवाही से सरकारी महकमें में हड़कंप देखने को मिला रहा है। लोकायुक्त कार्यवाही को लेकर तरह-तरह की चर्चाए शुरू हो गईं। गौरतलब है की उमरिया में जिले में बीते माह ट्रैप कार्यवाही की गई थी जिसमे एक आर आई रँगे हाथ पकड़ा गया था।Lokayukt Karywahi : उमरिया में रिश्वत लेते दलाल सहित रंगे हाथ पकड़े गए RI और पटवारी

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया, कि उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत कार्यरत पटवारी अनिल पाठक,आर आई गरीब दास खैयाम ,दलाल राकेश जायसवाल 7000 की रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

सीमांकन के किए माँगी गई थी रिश्वत:

वही लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने ने आगे जानकरी देते हुए बताया कि फरियादी
वेदप्रकाश जायसवाल निवासी ग्राम बचहा जिला उमरिया ने हाल ही में एक जमीन खरीदी दी जिसके सीमांकन के लिए लगातार वह आरआई और पटवारी के चक्कर लगा रहा था लेकिन उसे बार बार बहाने बाजी करके वापस बैरंग भेज दिया जाता था,एक दिन गाँव केही दलाल राकेश जायसवाल के माध्यम से फरियादी से 7000 रुपए की माँग की गई थी,फरियादी वेदप्रकाश जायसवाल ने रीवा कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई,शिकायत की पुष्टि उपरांत आज ट्रैप की कार्यवाही कर गई है।

कार्यवाही एक नजर में

ट्रेप दिनाक 19/12/2022
आवेदक वेदप्रकाश जायसवाल
पता निवासी ग्राम बचहा जिला उमरिया
व्यवसाय/ विभाग-कृषक
आरोपी -पटवारी अनिल पाठक
आर आई -गरीब दास
एजेंट-राकेश जायसवाल
ट्रेप दिनांक – 19.12.2022
ट्रेप रिश्वत राशि – 7000
घटना स्थल – ग्राम बरही व अमरपुर
कार्य का विवरण -ज़मीन सीमांकन के एवज में
ट्रेपकर्ता अधिकारी इंस्पेक्टर जिया उल हक
ट्रेप दल के सदस्य – निरिक्षक जिया उल हक dsp परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम

error: NWSERVICES Content is protected !!