मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बहुत ही हृदय विदारक घटना सामने आई है। जब एक 14 माह का मासूम और उसकी दादी बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गए हैं।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अमायन थाना क्षेत्र का है जहां एक 14 माह का मासूम अपनी मां का पीछा करते हुए घर से बाहर निकल आया और खंबे की टूटी हुई तार की चपेट में आ गया। 14 माह के मासूम को करंट की तारों में लिपटा देखकर के उसकी दादी भी उसे करंट की जद से छुड़ाने के लिए दौड़ी लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
मामला खैरोली गांव का बताया जा रहा है। इस घटना में मुनेंद्र सिंह उम्र 14 माह पिता उदयवीर सिंह सिकरवार और मुन्नी देवी 65 साल पति हरजन सिकरवार की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद में पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पीएम उपरांत दोनों शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।