Highlights
- सड़क पार करते दिखा बाघ
- रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व 2 का है बाघ
- बाघ को देख राहगीरों के उड़े होश
- राहगीर ने बनाया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
- झापन और मुहली के बीच का मामला
एंकर – दमोह के वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले झापन और मुहली के बीच देर राहगीरों को एक बाघ सड़क पार करते दिखा जिसे देखते ही लोगों के होश उड़ गए वही कार सवार एक राहगीर ने बाघ का वीडियो जरूर बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो बुधवार देर रात का बताया जा रहा है
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बाघों ने अलग अलग ठिकाने बना लिए हैं और यह रात्रि के समय शिकार के लिए इधर उधर घूमते रहते है जिस स्थान पर राहगीरों ने बाघ देखा है वह दमोह जिले की सीमा से लगा हुआ टाइगर रिजर्व का क्षेत्र है बाघ की जानकारी लगते ही वन अमले ने उसकी निगरानी शुरू कर दी है और आसपास के लोगों को बाघ के संबंध मे जानकारी देते हुये मुनादी कराई गई है।