Shorts Videos WebStories search

अर्धनग्न होकर पानी में खड़े होकर किसान कर रहे हैं प्रदर्शन

Sub Editor

अर्धनग्न होकर पानी में खड़े होकर किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
whatsapp

सीहोर जिले के ग्राम संग्रामपुर ग्राम चंदेरी ग्राम राम खेड़ी ग्राम छापरी ग्राम लसूडिया ऐसे दर्जनों गांव के किसान लोग आए दिन रोज किसी न किसी गांव में खराब हो रही सोयाबीन की फसल को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जा रहा है किसानों का कहना है कि विगत चार-पांच दिन से मूसलधार बरसात हो रही है और इस वक्त हमारी सोयाबीन की फसल कटी पड़ी है खेतों में जिसको लेकर किसानों ने जब उनकी फसल पानी में डूबी क्योंकि अधिक बरसात होने से किसानों की सोयाबीन की कटी पड़ी फसल पानी में डूब चुकी इस बात से दुखी हुआ मजबूर होकर किसानों ने नदी में डूब कर आने के तरीके से किया प्रदर्शन कर रहे हैं.

अर्धनग्न होकर पानी में खड़े होकर किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
अर्धनग्न होकर पानी में खड़े होकर किसान कर रहे हैं प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि हमारे खेतों की कटी पड़ी फसल खेत में ही अंकुरित होने लगी अभी तक कोई भी आधिकरी सर्वे के लिए नहीं आए जबकि किसानों का लगातार प्रदर्शन जारी है किसी विरोध में आज फिर किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री से और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग कर रहे हैं कि खराब हुई सोयाबीन की फसल का आरबीसी 64 के अंतर्गत सर्वे करा कर राहत राशि दिलाई जाए किसानों को बीमा राशि दिलाया जाए किसने की सोयाबीन की फसल का 6000 रेट किया जाए कई किसान तो दुखी परेशान है अपने कपड़े निकाल कर सर पर खराब सोयाबीन की फसल को सर पर रखकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं पानी में खड़े होकर जल सत्याग्रह कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांग कर रहे हैं की जल्दी सर्वे खराब कर किसानों को मुआवजा दिया जाए.

Madhya Pradesh सीहोर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!