MP Crime : डबरा में पिता की अस्थियां को लेकर जा प्रयागराज हो गई दनादन फायरिंग - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP Crime : डबरा में पिता की अस्थियां को लेकर जा प्रयागराज हो गई दनादन फायरिंग

Sub Editor

MP Crime : डबरा में पिता की अस्थियां को लेकर जा प्रयागराज हो गई दनादन फायरिंग
whatsapp

Highlights

  • बुजुर्ग रोड पर पुरानी रंजिश को लेकर पर विवाद में फायरिंग।
  • 10 से 15 राउंड किए फायर।
  • मृतक पिता की अस्थियां लेकर जाने से पहले विवाद में हुई फायरिंग।
  • फायरिंग करने वाले रिश्ते में लगाते हे बुआ के लड़के।
  • पीढ़ित परिजन और रिश्तेदार पहुंचे सिटी थाने किया हंगामा।
  • पीढ़ित पक्ष का आरोप पुलिस नही कर रही सुनवाई।
  • अनिल पाठक, कल्लो पाठक, सहित अन्य लोगो पर फायरिंग करने का लगा आरोप।
  • डबरा सिटी थाना क्षेत्र का मामला बुजुर्ग रोड की घटना।

MP Crime : डबरा क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है यह हम नहीं डबरा क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराधों के आंकड़े बता रहे हैं। एक बार फिर आपसी विवाद में बुजुर्ग रोड पर दे दना दन फायरिंग करने का मामला सामने आया है।फायरिंग करने वाले कोई और नहीं बुआ के लड़के बताए गए है।

आपको बता दे की बुजुर्ग रोड पर मृत पिता की अस्थियां लेकर इलाहाबाद जा रहे लोगो पर रंजिश के चलते बूआ के लड़के अनिल पाठक,अजय पाठक,सौरभ पाठक,संकेत पाठक ने पहले गली गलौज कर मारपीट की ओर फिर लायशेंशी रायफल से दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी करी 10 से 12 राउंड इस दौरान फायर किए गए।जिसकी शिकायत फरियादी अनंत शर्मा ने सिटी थाना पुलिस में की तो पुलिस की सुनवाई न होने पर एकत्रित सभी लोगों ने थाने में हंगामा कर दिया इस हंगामें की सूचना पर एसडीओपी विवेक शर्मा तत्काल पहुंचे और आरोपियों पर FIR दर्ज करवाई गई तब मामला शांत हुआ।

फरियादी पक्ष के मदन चौबे ने बताया की अनिल पाठक से हमारा पुरना विवाद चल रहा हे इसी विवाद को लेकर वो अपने अन्य साथियों के साथ आए और पूरी घटना को अंजाम दिया इस दौरान फायरिंग की सभी ने अपनी जान को भगाकर बचाया लेकिन पुलिस इस घटना को लेकर मामला दर्ज करने से इन्कार कर रही थी इसलिए हंगामा हुआ।

Madhya Pradesh प्रयागराज
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!