Shorts Videos WebStories search

दो शावको के साथ मादा तेंदुए ने गाँव मे मचाया तांडव

खबरीलाल Desk

दो शावको के साथ मादा तेंदुए ने गाँव मे मचाया तांडव
whatsapp

दो शावको के साथ मादा तेंदुए की चहल कदमी ने मचाई दहशत रात में किसान नहीं कर पा रहे खेतों की तकवारी रामपुर और तिलमन गांव के बीच का मामला वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत रामपुर और तिलमन गांव के बीच में रात में खेत की तकवारी करने के दौरान किसान नर्मदा पटेल को दो शावको के साथ मादा तेंदुआ दिखने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है मामले की जानकारी विधायक पुलिस और वन विभाग को देने के बाद आसपास के जंगल की लगातार वन विभाग के द्वारा सर्चिंग की जा रही है लोगों को जंगली जानवर से सतर्क रहने के संबंध में भी वन विभाग सलाह दे रहा है किसानों ने बताया की दिन में तो ठीक है लेकिन रात में डर के कारण खेतों की तकवारी नहीं हो पा रही है सड़क से गुजरने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल है।

आपको बता दें की क्षेत्र के करौंदी के जंगल में जंगली जानवर के हमले से मजदूर की मौत मामले ने भी क्षेत्र में दहशत बनाकर रखी है और दूसरी और 2 शावको के साथ मादा तेंदुए की चहल कदमी से भी क्षेत्र में दहशत का माहौल है

Khabarilal
कटनी दो शावको के साथ मादा तेंदुए
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!