Cyber Crime : दरअसल यह पूरा मामला निवाड़ी जिले के टीला गांव का है, जहां एक युवक अनिल कुशवाहा ने निवाड़ी साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराते हुए युवक ने कहा कि मेरे पास एक फोन आया था, फोन पर ठग ने खुद को दिल्ली का एक पुलिस अधिकारी बताया, उसने कहा कि मेरे नाम से एक आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है, यह सुनकर पहले तो मैं घबराया गया और फिर फोन पर बात नहीं वीडियो कॉल पर बात करने के लिए कहा, इसके बाद आए वीडियो काल पर ठग ने मोबाइल स्क्रीन के सामने ऐसा वीडियो चला दिया जिसको देखने के बाद मेरे होश उड़ गए, वीडियो पर सामने पुलिस कमिश्नर दिखाई दे रहे थे, लेकिन कोई आवाज नहीं आ रही थी, वीडियो काल पर पुलिस कमिश्नर को देख मैं घबरा गया, इसके बाद मैंने दो-चार लोगों से मांग कर उसके बताए खाते में 9 हजार 450 रुपए भेज दिए, इसके बाद जब बार-बार रुपयों की मांग की जाने लगी तो मुझे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, इसके बाद में शिकायत लेकर निवाड़ी साइबर शाखा कार्यालय पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
सुनिए पीड़ित की जुबानी :
वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है की युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है,उक्त मामले की मौखिक जानकारी पीड़ित के द्वारा दी गई हैं,लिखित आवेदन मिलने के उपरांत मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़े : मोबाइल शॉप में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,नगर परिषद के कर्मचारियों पर लगे लापरवाही के आरोप