मध्य प्रदेश में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही। ताजा मामला मध्य प्रदेश की छतरपुर जिले के सिविल लाईन थाना पुलिस के मोराहा गांव का है जहां एक बालात्कार के आरोपी ने पीड़िता के दादा और चाचा को गोली मार दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया था।जिस मामले में अपराध पंजीबद्ध हुआ था और न्यायालय में मामला विचाराधीन था। पीड़िता के द्वारा मामले में समझौता नहीं किए जाने के कारण आरोपी लगातार पिता और उसके परिवार के ऊपर दबाव बना रहा था। और जब बात नहीं बनी तो उसने पीड़िता के चाचा और दादा की गोली मारकर दी है।
गोली लगने से पीड़िता के 70 वर्षीय दादा की मौके ओर मौत हो गई है। वही चाचा की हालात गंभीर है। घटना की सूचना मिलने के बाद में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है।