Umaria News : उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत 21 दिसंबर की शाम लगभग 4 से 5 के आसपास बाजरपुरा स्थित मोबाइल शॉप जो की एटूजेड मोबाइल सेंटर के नाम से तवरेज खान पिता युनुस खान द्वारा संचालित की जा रही थी,दुकान में शार्ट सर्किट से भड़की आग ने कुछ ही समय में सब कुछ तबाह करके रख दिया,और रही सही कसर नगर परिषद् नौरोजाबाद के लापरवाह कर्मचारियों ने निकाल ली.
CMO जारी किया शोकाज नोटिस
नौरोजाबाद नगर परिषद् मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आगजनी की सूचना पर तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए फायर ब्रिगेड प्रभारी को मौके पर पहुचने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बिना कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतते हुए बिना पानी के ही फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुच गया. मामला संज्ञान में आने के बाद उक्त कर्मचारी को शोकाज नोटिस जारी किया हैं और कार्यवाही करने की बात भी कही है,
यह भी पढ़े : मोबाइल शॉप में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,नगर परिषद के कर्मचारियों पर लगे लापरवाही के आरोप
लगभग 6.5 लाख का हुआ नुकसान :
पीड़ित दूकानदार तवरेज खान ने बताया की दुकान में अचानक भड़की आग से काफी ज्यादा नुकसान हुआ हैं,दुकान में काफी संख्या में एंड्राइड फ़ोन,फीचर फ़ोन,दुकान में लगी एसी,एल ईडी टीवी,साउंड सिस्टम,मोबाइल एसेसिरिज आदि का काफी नुकसान हुआ हैं,फौरी तौर पर आकलन किया गया हैं की लगभग 6 से 6.5 लाख का नुकसान हुआ है.
कर्मचारी की लापरवाही व्यापारी को पड़ी भारी :
निश्चित रूप से समय पर यदि घटनास्थल पर पानी के साथ फायर ब्रिगेड पहुँच जाता तो उक्त पीड़ित व्यापारी को जितना नुकसान हुआ हैं शायद उससे कम ही होता.ऐसे गैर जिम्मेदार कर्मचारियों को ऐसे संवेदनशील मामले का प्रभार देना आफत मोल लेने के बराबर ही है.
राजस्व विभाग ने किया स्थल निरिक्षण :
वही नौरोजाबाद तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के निर्देश पर राजस्व अमले ने घटनास्थल में पहुचकर मौका पंचनामा तैयार किया है,फिलहाल यह जानकारी उपलब्ध नही हो पाई की राजस्व विभाग से पीड़ित व्यापारी को क्या कुछ राहत राशि मिल पाएगी.
यह भी पढ़े : बिना पानी आग बुझाने पहुँचा फायर ब्रिगेड | देखें वीडियो