UP के बाराबंकी का युवक दुल्हन खरीदने पहुँचा MP के शिवपुरी
शादी न होने के कारण दुल्हन की तलाश में उप्र के बाराबंकी का एक युवक शिवपुरी आ गया और यहां पर उसने कुछ स्थानों पर अपने लिए दुल्हन की तलाश की। उसने इंटरनेट पर सर्च किया तो उसे जानकारी मिली थी कि शिवपुरी शहर में एग्रीमेंट पर शादी हो जाती है। हालांकि जब उसे कोई युवती नही मिली तो वह मायूस होकर वापस अपने गांव चला गया।
बता दें कि शिवपुरी जिले में पहले कुछ ऐसे मामले सामने आ चुके है जिनमें खरीद फरोख्त कर युवतियों को लाया और ले जाया गया था।
बाराबंकी के ग्राम गोकुलपुरा से शिवपुरी आए सोनेलाल मौर्य ने बताया कि उसकी उम्र 35 साल हो गई है और उसकी अभी तक शादी नही हुई है। सोनेलाल ने बताया कि उसने आईटीआई की है और उसे हिंदी अंग्रेजी टायपिंग भी आती हैं। अभी वह जड़ीबुडी का व्यापार करके पैसे भी कमाता हैं। इसके बावजूद उसकी शादी नहीं हो पा रही। उसने शादी के लिए कई मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया और शादी कराने वाली बेवसाइटों पर भी शादी के लिए प्रयास किया, लेकिन उसको कोई लडक़ी नही मिली।
उसने इंटरनेट पर शादी करने के लिए खोजबीन की तो उसे वहां पर शिवपुरी शहर का नाम मिला और एक वीडियो में बताया गया था कि शिवपुरी में पैसे देकर एग्रीमेंट पर लडक़ी से शादी हो जाती है। यहां पर ऐसे कई मामले हुए है। इसी को देखकर वह शिवपुरी आया था। बता दें कि कई साल पूर्व शिवपुरी के बैराड़ व पोहरी क्षेत्र में धड़ीचा प्रथा के कई मामले सामने आए थे ,जिसमें एग्रीमेंट पर लडक़ी से शादी होती थी, लेकिन बाद में यह प्रथा गायब हो गई और आज इसका कोई अस्तित्व नही रहा है। जबकि शिवपुरी के वह लोग जिनकी अधिक उम्र तक शादी नही हो पा रही, वह खुद दूसरे राज्यों से पैसे देकर शादी करके युवती यहां ला रहे है।