मानवता को संसार कर देने का मामला मध्य प्रदेश की राजगढ़ जिले से आया हुआ है,जहाँ राजगढ़ कलेक्ट्रेट बगले के पास मिला नवजात शिशु का शव कूड़े कचरे में पड़ा मिलने की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को मिली है कोतवाली का पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और शव को कब्जे में ले लिया है।
राजगढ़ जिला मुख्यालय में बीते तीन माह के अंदर यह तीसरा नवजात का शव मिला है। एक के बाद एक हो रही इस तरह की मानवता को संसार करने वाली घटनाओं के बाद कोतवाली पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की सघन जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी