स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

Shahdol Crime : उज्जैन महाकालेश्वर में कमरा बुक करने के नाम पर ₹3750 की हुई ठगी

    RNVLive

शहडोल/अजय। शहडोल में साइबर ठग , बैंकिंग फ्राॅड के मामले तो आते रहे लेकिन ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक भक्त की आस्था को ठेस पहुंची है,दरअसल शहडोल के रहने वाले एक शख्स के साथ उज्जैन महाकालेश्वर कमरा बुक कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग का शिकार हुए शख्स ने मामले की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शहडोल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

शहडोल जिले के न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी बाई पास रोड के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने शहडोल पुलिस अधीक्षक से इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ उज्जैन महाकालेश्वर कमरा बुक कराने के नाम पर ठगी हुई है। सुरेन्द्र शर्मा का आरोप है कि उन्होंने उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर भक्त निवास में कमरा बुक करने के लिए 22 अक्टूबर मंगलवार को वेबसाइट में दिए गए व्हाट्सएप मोबाइल में 6201167767 पर संपर्क किया तो पंकज महाराज नामक व्यक्ति ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए आई डी और पैसा जगा करने को कहा, उनके द्वारा आधार कार्ड नंबर और 3750 रुपये भेज दिया, न तो कमरा बुकिंग की जानकारी दी गई और न ही मांगने पर पैसा वापस किया गया। जिससे आहत होकर उनके साथ हुई आर्थिक ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। शहडोल पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

वही इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि एक शख्स द्वारा उज्जैन में भक्त निवास में रात्रि विश्राम के लिए एक साइड से पैसा पे कर कमरा बुक कराने गया था, लेकिन उसकी कमरा बुक का कन्फर्मेशन नहीं आया, इनकी शिकयत पर साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही , आवश्यक कार्यवाही की जाएगी…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker