60 संगठनात्मक जिलों में BJP ने नियुक्त किए चुनाव अधिकारीः सांसद, विधायक, महापौर, पूर्व मंत्री और संगठन पदाधिकारी कराएंगे इलेक्शन
काफी लंबे अरसे के बाद मध्य प्रदेश में भाजपा में होने वाले संगठन के चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। संगठन चुनाव को लेकर के प्रदेश चुनाव प्रभारी के द्वारासभी 60 संगठनात्मक जिलों के लिए चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी है।
जिले बनाए गए प्रभारी और सह प्रभारी को इस माह पूरी होने वाली सक्रिय सदस्यता की कार्यवाही के बाद अगले माह होने वाले संगठनात्मक चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले के बनाए गए चुनाव प्रभारी में प्रदेश के कई बड़े नेताओं के नाम भी हैं।
आपको बता दें कि शनिवार को बीजेपी की संगठन पर्व कार्यशाला में सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, प्रदेश संगठन पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक हुई है।
देखिए पूरी सूची