Shorts Videos WebStories search

रात के अंधेरे में कथली नदी के किनारे जुआँ खेलते ये 8 आरोपी गिरफ्तार

खबरीलाल Desk

रात के अंधेरे में कथली नदी के किनारे जुआँ खेलते ये 8 आरोपी गिरफ्तार
whatsapp

थाना चंदिया अंतर्गत जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही, 08 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 3800/- रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते, 04 मोबाइल फोन किया जप्त

पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में उमरिया पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है । इसी प्रकार दिनांक 30.10.2024 की रात थाना चंदिया द्वारा 08 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये जुआ एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया । मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि कथली नदी के पास पेड़ के नीचे कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये चंदिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेज कार्यवाही की गई जिस पर आरोपीगण मोबाइल की टार्च के प्रकाश में तिरपाल बिछाकर जुआ खेलते पाये गये । आरोपियों के कब्जे से 3800/- रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते, 04 मोबाइल फोन जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 13A के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । मामले में आरोपियों के विरूद्ध नियमतः कार्यवाही करते हुये प्रकरण को विवेचना में लिया गया ।

आरोपी जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गईः-

(01) संजू कुशवाहा निवासी चंदिया
(02) मन्नू उर्फ नवनीत शर्मा निवासी चंदिया,

(03) श्याम लाल वर्मा निवासी चंदिया,
(04) धनेश कुशवाहा निवासी चंदिया,
(05) शिवकुमार कोल निवासी चंदिया
(06) बहादुर खान निवासी चंदिया,
(07) मुर्तजा खान निवासी चंदिया,
(08) विजय वर्मन निवासी चंदिया

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदिया निरीक्षक भानूप्रताप भवेदी, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक मन्ना सिंह, प्रधान आरक्षक मेहताब सिंह, आरक्षक दिलीप सिंह राठौर, आर. इंद्रबहादुर राठौर ,आर. राजमोहन , आर. राघवेंद्र कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!