उमरिया जिले में शीत ऋतु के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही शीत लहर का प्रकोप भी दिन-ब-दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन ने आज दिनांक 3 दिसंबर 2024 से आगामी आदेश तक प्री प्राइमरी से कक्षा आठवीं तक के छात्र छात्राओं की कक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से संचालित करने के आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर उमरिया ने आदेश में यह भी कहा है कि राज्य स्तर से निर्धारित विभिन्न परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएगी। आदेश में बताया गया है कि उमरिया जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय, सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।