Shorts Videos WebStories search

भाजपा जिलाध्यक्ष उमरिया की दौड़ में मची भगदड़ लेकिन

Editor

भाजपा जिलाध्यक्ष उमरिया की दौड़ में मची भगदड़ लेकिन .....
whatsapp

किसी भी राजनीतिक संगठन को चलाने के लिए कर्मठ और लगनशील कार्यकर्ताओं की खोज राजनीतिक संगठन सदैव करता है। यही कारण की समय-समय पर कार्यकर्ताओं के दायित्व बदले जाते हैं। ताकि कार्यकर्ता एक नई ऊर्जा के साथ में संगठन की जिम्मेदारी को संभाल सके। मध्यप्रदेश में इनदिनों भाजपा संगठन के चुनाव हो रहे है।

जिला संगठन का चुनाव होते होते प्रदेश संगठन चुनाव की तैयारी शुरू होने पर जिले के नेता जिन्हें अपना तारणहार मान रहे थे अब वो तारणहार भी अपनी नैया पार करने में लग गए है।

यह भी पढ़ें : कौन होगा BJP उमरिया जिलाध्यक्ष ? ये है मजबूत दावेदार

उमरिया जिले में भाजपा संगठन चुनाव की चर्चाओं ने बाजार को गर्म करके रखा हुआ है। हद तो तब हो गई जब जिलाध्यक्ष को लेकर हुई रायसुमारी में 25 से 27 नाम आगे आ गए।बताया जा रहा है कि संगठन की रायसुमारी में जिन्हें मतदान करना था उनकी संख्या 32 के आसपास ही थी और दावेदार 27 के आसपास।

Khabarilal

बताया जा रहा है कि जिले से पैनल में नाम जा चुके है। लेकिन प्रदेश के पदाधिकारी बता रहे है कि जिलों से बंद लिफाफे भोपाल आ गए है और पैनल यहां बनाए जाएगें।खैर पैनल कही बने लेकिन जानकर बता रहे है कि जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष के दावेदार के तौर पर सिर्फ 6 या 7 का नाम है।जिन नामों के बीच एक नाम पर सहमति बनेगी।लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या संगठन चुनाव इनदिनों एक नेता के नाम का पैनल भी गाहेबगाहे चर्चा में आ ही जाता है हालांकि भाजपा में आने के बाद सब भाईसाब बन जाते है।अब इनके नाम पैनल का पैनल उमरिया सहित कितने जिलों में चलेगा ये तो घोषणा के बाद समीक्षक बता पाएंगे।वही शहडोल संभाग के तीनों जिलों में एक जिलाध्यक्ष महिला नेत्री के नाम होगा इस बात की चर्चा भी उमरिया में हो रही है लेकिन समीकरण जिले में ऐसे नही है कि यह कोटा संभाग के इस जिले के नाम हो।

यह भी पढ़ें : कौन होगा BJP उमरिया जिलाध्यक्ष ? ये है मजबूत दावेदार

बताया जा रहा है जिले के पूर्व फायर ब्रांड हिन्दू संगठन के मुखिया और एक बार जिलाध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके नेता जी के साथ साथ पूर्व सांसद की गुडलिस्ट में शुमार पूर्व जिलाध्यक्ष,वर्तमान जिलाध्यक्ष के सबसे करीब जिला मुख्यालय में निवासरत जिला पदाधिकारी के नाम की चर्चाओ का बाजार गर्म है साथ ही पितृ संगठन की अंगुलियों को थाम कर दावेदार की सूची में हलचल मचाने वाले युवा नेता या फिर भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले नगर के सीनियर लीडर के नाम के साथ साथ वर्तमान जिलाध्यक्ष की दावेदारी के सामने सब मोह माया साबित होती दिखाई दे रही है।

कब आएगी पहली सूची

वैसे तो बताया दिल्ली जा रहा है लेकिन भोपाल से ही सब कुछ तय होना है ऐसा बताया जा रहा है।सूत्र बता रहे है कि आज से लेकर नए वर्ष के प्रथम सप्ताह के अंदर कयासों के बादल छट जाएगें।

उमरिया की रायशुमारी में यह नाम आए सामने

उमरिया  में जिला कार्यालय पर रायशुमारी हुई। इसमें सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि,दोनों विधायक सहित 32 लोगो ने अपनी राय दी। इसमें जिन लोगों के नाम सामने आए, उनमें वर्तमान जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय सहित पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द बंसल,मनीष सिंह सहित चन्द्र प्रकाश द्विवेदी,मान सिंह,दीपक छतवानी,ज्ञानेंद्र सिंह, सहित कई अन्य नाम भी शामिल है।.

यह भी पढ़ें : कौन होगा BJP उमरिया जिलाध्यक्ष ? ये है मजबूत दावेदार

एमपी में एक से दो वर्ष कार्यकाल वाले जिला अध्यक्ष

आलोक तिवारी (अशोक नगर), राकेश शर्मा (रायसेन), प्रदीप उपाध्याय (रतलाम), कमल नयन इंगले (बड़वानी), चिंटू वर्मा (इंदौर ग्रामीण), शेषराम यादव, कार्यवाहक (छिंदवाड़ा), राजेश वर्मा (हरदा), चिंतामण राठौर (आगर मालवा), भानू भूरिया (झाबुआ) रामसुमिरन गुप्ता (सिंगरौली) प्रमुख हैं।

साढ़े चार साल कार्यकाल पूरा कर चुके जिला अध्यक्ष

पवन पाटीदार (नीमच), नानालाल आठोलिया (मंदसौर), राजीव खंडेलवाल (देवास), कमल प्रताप सिंह (शहडोल), गौरव सिरोठिया (सागर), अमित नूना (टीकमगढ़), आलोक दुबे (सिवनी), दिलीप पांडे – (उमरिया), माधव अग्रवाल (नर्मदापुरम) प्रमुख नाम है।

5 साल से अधिक कार्यकाल वाले जिला अध्यक्ष

रामदास पुरी (अनूपपुर), रवि मालवीय (सीहोर), राकेश जादौन (विदिशा), सेवादास पटेल (खंडवा), अभिलाष मिश्रा (नरसिंहपुर), विवेक जोशी (उज्जैन शहर), बहादुर सिंह बोरमुंडला (उज्जैन ग्रामीण), राजेंद्र राठौड़ (खरगोन), सुरेंद्र बुधोलिया (दतिया), सुरेंद्र जाट (श्योपुर), रवि बाथम (शिवपुरी), योगेश गुप्ता (मुरैना), अखिलेश अयाची (निवाड़ी), भीष्म द्विवेदी (मंडला), कौशल शर्मा (ग्वालियर ग्रामीण), प्रीतम लोधी (दमोह), देव कुमार सिंह चौहान (सीधी), सतीश शर्मा (सतना)।

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!