Shorts Videos WebStories search

अनूपपुर जिले के 11 थाना प्रभारियों जिले में किया गया ईधर से उधर

Sub Editor

अनूपपुर जिले के 11 थाना प्रभारियों जिले में किया गया ईधर से उधर
whatsapp

अनूपपुर। जिले में पुलिस विभाग में हुआ फेरबदल । जिले के पुलिस अधीक्षक ने 11 थाना प्रभारियों का एक स्थान से दूसरे स्थान में किया तबादला पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने निरिक्षक, कार्यवाहक निरिक्षक,उप निरीक्षक, सहित सहायक उप निरीक्षकों की पुलिस लाइन से थाना और थानों में फेर बदल के किएआदेश जारी । जिसमें कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा को थाना रामनगर से महिला थाना अनूपपुर में पदस्थापना की है। निरीक्षक राकेश उइके को थाना भालूमाड़ा से थाना प्रभारी चचाई, कार्यवाहक निरीक्षक संजय खालको को थाना करनपठार से थाना भालूमाड़ा, थाना प्रभारी कलीराम परते थाना अमरकंटक से पुलिस लाइन अनूपपुर, कार्यवाहक निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी को पुलिस लाइन से थाना अमरकंटक, निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला थाना चचाई से थाना जैतहरी, थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश कोल थाना जैतहरी से थाना करनपठार, उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को चौकी प्रभारी फुनगा से थाना प्रभारी रामनगर, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते को थाना बिजुरी से चौकी प्रभारी फुनगा, सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय को पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना भालूमाड़ा, सहायक उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना कोतमा भेजा गया हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

अनूपपुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।