25.1 bhopal
---Advertisement---

Umaria Crime : बेटी के साथ मिला था आपत्तिजनक हालत में उतार दिया मौत के घाट देखिए पूरी खबर

घटना का विवरण:- दिनांक 06.01.2025 की सुबह फरियादी फग्गू बैगा निवासी पारा टोला ग्राम खेरा उमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा लड़का नारायण बैगा पिता फग्णू बैगा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सखैरा दिनांक 05.01.2024 की शाम बजे ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

Umaria Crime : बेटी के साथ मिला था आपत्तिजनक हालत में उतार दिया मौत के घाट देखिए पूरी खबर

घटना का विवरण:- दिनांक 06.01.2025 की सुबह फरियादी फग्गू बैगा निवासी पारा टोला ग्राम खेरा उमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा लड़का नारायण बैगा पिता फग्णू बैगा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सखैरा दिनांक 05.01.2024 की शाम बजे ग्राम अमड़ी में दसमी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये घर से निकला था रात भर घर वापिस नहीं आया। दिनांक 06.01.2025 की सुबह रामखिलावन एवं विसर्जन सिंह मुझे आकर बताये कि दलपत सिंह के खेत के पास नारायण की लाश पड़ी है तब में जाकर देखा कि दलपत सिंह के खेत के पास मेरे लड़के की लाश पड़ी थी जिसके सिर व चेहरे पर चोट थी, तीन चार कदम पर एक प्लास्टिक की बोरी पड़ी थी जिसमें खून लगा है ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर व चेहरे पर चोट पहुंचाकर हत्याकर शव के दलपत सिंह के खेत के बगल में फेंक दिया है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 11/25 धारा 103(1) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही का विवरणः घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली थाना स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया एवं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी कोतवाली को घटना स्थल की बारीकी से छानबीन एवं फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित साथ ही अज्ञात आरोपी की पता-तलाश करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास बारीकी से निरीक्षण किया गया जिस पर मृतक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ साथ ही घटना स्थल से दूर स्थान पर खून के धब्बे मिले जिससे स्थिति स्पष्ट हुई कि हत्या अन्य स्थान पर कारित कर शव का फेंका गया है।

मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन के माध्यम से प्राप्त हुये साक्ष्यो के आधार पर प्रकरण में पूछताछ की गई जिस पर संदेही मोहन सिंह की भूमिका संदिग्ध समझ में आने पर उससे बारीकी से पूछताछ की गई, संदेही मोहन सिंह द्वारा बताया गया दिनांक 05.01.2025 को वह मजदूरी करने उमरिया गया था उसकी पत्नी रिश्तेदारी में गई हुई थी। शाम को मजदूरी करके घर लौटा तो देखा कि मेरी लड़की खेत में बनी मड़ैया के पास थी उसके पास एक लड़का भी खड़ा था जो कि खैरा का नारायण बैगा जिसको मैने पहले भी अपनी लड़की से मिलने में मना किया था। परंतु बार बार मना करने पर भी वह नही मानता था उस दिन अपनी लड़की के पास उसे देखकर मैने गुस्से में आकर मड़ेया में लगी लकड़ी का गेंडा उठाकर नारायण के सिर पर मार दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया उसके बाद पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर बार किया जिससे उसके सिर से काफी खून निकलने लगा उसके बाद पास पड़ी प्लास्टिक की बोरी को उसके सिर में फंसाकर उसको अपने कंधे पर लादकर दलपत सिंह के खेत के पास फेंककर वापिस आ गया और किसी को मुझ पर शक न हो इसके लिये अगले दिन फिर से काम पर चला गया। घटना में प्रयुक्त चींजे एवं कपडे खेत में छिपा दिया था आरोपी की निशादेही पर उक्त सामग्री जप्त कर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपीः- मोहन सिंह पिता बाबादीन सिंह उम्र 45 साल निवासी अगनहूड़ी थाना कोतवाली जिला उमरिया ।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली उनि वालेन्द्र शर्मा, उनि लखन सिंह, सउनि सुभाष यादव, सउनि उमेश सिंह, सउनि बाबूलाल, सउनि विनोद प्रजापति, प्र. आर. दिलीप गुप्ता, प्र.आर. सतेन्द्र, प्र.आर. प्रकाश, प्र.आर. अशेक, आर. मनीष. आर. कमोद, आर. कमलेश, आर. भूपेन्द्र, आर. सुनील, आर. रामचरण, आर आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

error: NWSERVICES Content is protected !!