Shorts Videos WebStories search

लाडली बहनों के खाते में आए 1553 करोड़ 11 गांव के नाम बदले कालापीपल को मिला अनुभाग का दर्जा कालापीपल तहसील को बनाया अनुभाग 

Sub Editor

मोहम्मदपुर मछनाई का नाम जब बदल कर हुआ मोहनपुर सीएम ने मंच से ली चुटकी देखिए विडिओ
whatsapp

कालापीपल : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले के कालापीपल से लाडली बहना योजना की 20 वीं किस्त जारी की उन्होंने सिंगल क्लिक से एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों लाडली बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की  उन्होंने 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हित ग्राहियों को 335 करोड रुपए और 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 27 करोड रुपए की राशि भी जारी की उन्होंने मंच से ही शाजापुर जिले के 11 गांव के नाम बदलने की भी घोषणा की साथ ही  अगले 5 साल में सरकारी 2, लाख 70000 पदों पर भरती की बात कही.

ब्रजकुमार राठौर //शुजालपुर मध्य प्रदेश

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

शाजापुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!