मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आए दिन पहुंचते हैं। लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या को लेकर के प्रशासन दिन-ब-दिन अपने नियम और कार्य कानून श्रद्धालुओं के हिसाब से बदलता रहता है। लेकिन इन दोनों देखने में यह बात आ रही है कि मंदिर दर्शन करने पहुंचे हुए श्रद्धालु दर्शन काम करते हैं बल्कि फोटो वीडियो और रील बनाने में ज्यादा ध्यान देते हैं। इसे कई बार मंदिर परिसर में अव्यवस्था का आलम भी बन जाता है। इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा कुछ सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल से रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की बढ़ती हुई घटना को रोकने के लिए अब महाकाल मंदिर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत अब आम श्रद्धालु महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल फोन मन्दिर परिसर में बने काउंटर पर जमा कराने होंगे।अब श्रदालुओं को भस्म आरती की परमिशन का प्रिन्ट आउट देख कर प्रवेश दिया जाएगा। महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि यह प्रतिबंध आज रात से लागू हो जायेगा।