Latest Morena News : अज्ञात बदमाशों के द्वारा कांग्रेस नेता और तेल व्यवसाय अशोक सिंह भदोरिया पर फायरिंग की गई है। इसके साथ ही तेल व्यवसाय के बेटे पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी बदमाशों के द्वारा किया गया है। कर में सवार दो बदमाशों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि घटना में बेटा बाल बाल बच गया है।
बताया जा रहा है कि कर में सवार होकर आए बदमाशों के द्वारा फायरिंग के साथ-साथ पथराव भी किया गया है घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग जब एकत्रित होने लगे तब बदमाशों के द्वारा अपनी गाड़ी को छोड़कर के मौके से फरार हो गए हैं।
घटना के बाद पुलिस ने उक्त गाड़ी और गाड़ी में रखी एक कट्टे को जप्त कर लिया है थाना प्रभारी सहित पुलिस बल रात ही मौके पर पहुंच गया था और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे। मुरैना के पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई घटना के बाद में पुलिस ने तीन लोगों पर नाम कर और आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर लिया है जांच में जुटी हुई है।