महाकुम्भ में हुए हादसे के बाद सिंहस्थ 2028 को लेकर पुजारी महासंघ ने सीएम को लिखा 4 सूत्रीय पत्र - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

महाकुम्भ में हुए हादसे के बाद सिंहस्थ 2028 को लेकर पुजारी महासंघ ने सीएम को लिखा 4 सूत्रीय पत्र

सिंहस्थ 2028 : हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भगदड़ जैसी दुर्घटना हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई लोगों की मृत्यु हो गई। इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य कारण ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

महाकुम्भ में हुए हादसे के बाद सिंहस्थ 2028 को लेकर पुजारी महासंघ ने सीएम को लिखा 4 सूत्रीय पत्र

सिंहस्थ 2028 : हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भगदड़ जैसी दुर्घटना हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई लोगों की मृत्यु हो गई। इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य कारण यह प्रतीत होता है कि अखाड़ों की पेशवाई ओर स्नान के लिए भीड़ को रोका गया था।संभवत: इसके कारण लाखों की भीड़ के दबाव और स्नान करने की जल्दी में यह हादसा हुआ होगा। ऐसी कोई दुर्घटना या हादसा सिंहस्थ 2028 में नहीं हो इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने एक सुझाव पत्र भेजा हैं।

 

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

 

पत्र में उल्लेख किया कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं के साथ समान व्यवहार किया जावे क्योंकि जब सिंहस्थ में क्षिप्रा के हर घाट को रामघाट प्रचारित कर श्रद्धालुओं को वहीं स्नान करने की अपील की जाती है लेकिन जब तेरह अखाड़ों के द्वारा बड़ी बड़ी पेशवाई, वैभव प्रदर्शन और अपनी ताकत दिखाते हुए रामघाट पर जाकर स्नान किया जाता है तब आम श्रद्धालु द्वारा यह देखकर अपने को ठगा से महसूस करता हैं ओर रामघाट पर स्नान के लिए बढ़ता है तो उसे नदी क्षेत्र पर जाने से रोक दिया जाता है उससे भी श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ता है।जो भगदड़ ओर हादसे के कारण हो सकते हैं। पुजारी महासंघ ने सुझाव दिया कि स्नान के समय अखाड़ों की पेशवाई को बंद किया जाना चाहिए और साधु संतों को साधारण रूप से अपने अनुयायियों, यजमानों के बिना पैदल ही स्नान करने जाना चाहिए। स्नान करने जाने में किस बात का वैभव ओर प्रदर्शन ? क्योंकि संत परम्परा त्याग का प्रतीक हैं। जब क्षिप्रा सभी स्थानों पर पवित्र है तो तेरह अखाड़ों के लिए अलग अलग स्थानों में जैसे शैव दल को नृसिंह घाट से लेकर त्रिवेणी तक ओर रामा दल को मंगलनाथ क्षेत्र में बांट दिया जाना चाहिए जिस पर संबंधित अखाड़े के साधु संत जाकर स्नान कर सके ओर जब इन अखाड़ों का स्नान हो जाए तब अन्य सभी श्रद्धालुओं के स्नान के लिए इन घाटो को खोल देना चाहिए। रामघाट पर सर्व प्रथम केवल सनातन धर्म के सर्वोच्च चारों शंकराचार्यों को ही स्नान की अनुमति दी जाना चाहिए अन्य अखाड़ों को नहीं। सभी वीआईपी, वीवीआईपी को मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए जिससे आम श्रद्धालु अपनी भावना और आस्था के साथ सुरक्षित रूप से क्षिप्रा में पुण्य स्नान का लाभ ले सके।

यदि सरकार उपरोक्त सुझावों को सिंहस्थ 2028 में लागू करती हैं तो निश्चित ही सिंहस्थ में किसी प्रकार की भगदड़ या अव्यवस्था नहीं होगी और विश्व पटल पर सरकार और उज्जैन का नाम रोशन होगा। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ प्रयागराज में हुए हादसे में दिवंगत हुए सभी श्रद्धालुओं को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!