Shorts Videos WebStories search

Vidisha News : समग्र पोर्टल एवं लोक सेवा केंद्रों की सेवाएं 4 से 10 तक बंद रहेंगी इधर एक पॉकलेन मशीन और 2 डंपर जप्त 

Sub Editor

Vidisha News : समग्र पोर्टल एवं लोक सेवा केंद्रों की सेवाएं 4 से 10 तक बंद रहेंगी इधर एक पॉकलेन मशीन और 2 डंपर जप्त 
whatsapp

Vidisha News : समग्र पोर्टल और लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाएं फरवरी माह की तारीख चार से दस तक कुल सात दिनों तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। तकनीकी सुधार और सिस्टम अपग्रेडेशन के कारण यह निर्णय लिया गया है, जिससे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।

लोकसेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि इस अवधि में सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं, जैसे कि आय, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और अन्य सरकारी सेवाएं जो समग्र से संबंधित है, निलंबित रहेंगी। 

एक पॉकलेन मशीन और 2 डंपर जप्त अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर विशेष नजर

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर विशेष नजर रखी जा रही है। विदिशा तहसीलदार डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आज राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। ग्राम तरावली स्थित बंसल कंट्रक्शन द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था। टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्यवाही कर एक पॉकलेन मशीन और 2 डंपर जप्त किए गए हैं।

Khabarilal

राज्य संरक्षित स्मारक घोषित प्रस्ताव पर आपत्तियां आमंत्रित 

..संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम की धाराओं के तहत राज्य शासन द्वारा दो माह पश्चात प्राचीन स्मारको की राजपत्र में अनुसूची अनुसार राज्य संरक्षित स्मारक घोषित करने के आश्य की सूचना दी है। 

 ततसंबंध में किसी भी ऐसी आपत्ति जो इस संबंध में प्राचीन स्मारक व पुरातत्वीय स्थल और अवशेष में हित रखने वाले किसी व्यक्ति से इस सूचना के मध्यप्रदेश राज्य पत्र में प्रकाशित होने की दिनांक से एक माह की कालावधि समाप्ति होने के पूर्व प्राप्त होती है तो राज्य शासन द्वारा विचार किया जाएगा। 

 मध्यप्रदेश राजपत्र 27 दिसम्बर 2024 को प्रकाशित संस्कृति विभाग के द्वारा जारी अनुसूची में विदिशा जिले के उदयपुर स्थित स्मारक क्रमशः उदय सागर तालाब, गणेश मंदिर, उदयपुर पहाडी किला और बीजामण्डल (घडियालो का मकान) को स्मारक सूची में शामिल किया गया है। ततसंबंध में यदि किसी भी नागरिक को आपत्ति है तो वह अपनी लिखित आपत्ति संस्कृति विभाग के भोपाल स्थित मंत्रालय भवन में अथवा विदिशा जिले के पुरातत्व संग्रहालय कार्यालय में उपस्थित होकर नियत समयावधि में जमा कर सकते है। ततसंबंध में अन्य जानकारी के लिए भी जिला संग्रहालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

vidisha
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!