मध्य प्रदेश में उज्जैन से सटी घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को बड़ा कांड गया गया। यहां भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मंगल मालवीय है विधायक का भाई, बाप बेटे में आपसी कलह के चलते हुई घटना , पुलिस के अनुसार पिता-पुत्र में किराने दुकान की राशि को लेकर विवाद था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना की जानकारी देते हुए सीसी पल्लवी शुक्ला ने बताया पिता पुत्र की किराने की दुकानहै.सुबह 9:00 बजे किराना दुकान के पैसे की विवाद को लेकर के मृतक अरविंद को उसके पिता मंगल सिंह द्वारा गोली मार दी गई है पैसे का विवाद था जो कि परिवारिक था,आरोपी भले ही भाजपा विधायक सतीश मालवीय का विधायक से 25 वर्ष से कोई संबंध नहीं था और अलग-अलग दोनों बहुत दूर एक दूसरे से रहते थे.आरोपी राउंडअप कर लिया गया है। आरोपी के द्वारा गोली लाइसेंसी बंदूक से मारी गई है जो कि मृतक के सर में लगी है।