Shorts Videos WebStories search

मंत्री विजय शाह अपने क्षेत्र में बांट रहे हैं जादुई छड़ी फ़्लैशलाइट, FM रेडियो,सायरन और बहुत कुछ…

Sub Editor

मंत्री विजय शाह अपने क्षेत्र में बांट रहे हैं जादुई छड़ी फ़्लैशलाइट, FM रेडियो,सायरन और बहुत कुछ...
whatsapp

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह अपने अजीब फैसले और अजीबोगरीब कारनामे के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक ऐसा नायाब तोहफा लेकर आए हैं जो बुजुर्गों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है। आज कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत के सीईओ से मुलाकात कर उन्हें निर्देश दिया की उनकी हरसूद विधानसभा के जितने भी 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग हैं उन्हें उनके आंकड़े सर्वे कर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। इन सभी बुजुर्गों को मंत्री द्वारा एक खास छड़ी दी जाएगी जो आत्मरक्षा के लिए जादू की छड़ी होगी।

इस जादुई छड़ी को लेकर खंडवा कलेक्ट्रेट में मंत्री शाह खुद इसका डेमो भी किया और बताया कि एक छड़ी में कई गुण है। बुजुर्गों का सहारा के रूप में जहां यह छड़ी काम आएगी वहीं इसमें लगी फ्लैशलाइट अंधेरे में और रोशनी प्रदान करेगी। इतना ही नहीं इसमें लगा हुआ एफएम रेडियो बुजुर्गों को उनको उनके दौर की याद दिलाएगा जिसमें वह अपने मनपसंद गाने सुन सकेंगे। अभी भी इसके कई गुण छिपे हुए हैं इसमें सायरन भी लगा हुआ है महज किसी आपातकालीन स्थिति में बुजुर्ग जब अपने को असहाय महसूस करें तब वह इसमें सायरन बजाकर खतरे की जानकारी भी दे सकेंगे। छड़ी के ऊपर सहायता के तौर पर मोबाइल नंबर भी अंकित रहेगा। इसके लिए बुजुर्गों को अपने जनपद में पंजीयन करना पड़ेगा। पंजीयन करने के बाद इन बुजुर्गों को यह छड़ी निशुल्क दी जाएगी। इसके लिए कार्य योजना बनाने की तैयारी की जा रही है।

मध्य प्रदेश
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!