MP Road Accident :डिवाइडर के बाद ट्राले से टकराई कार 2 की मौत 3 घायल - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

MP Road Accident :डिवाइडर के बाद ट्राले से टकराई कार 2 की मौत 3 घायल

MP Road Accident : इन दोनों मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कर दिन-ब-दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं रहता जब तेज रफ्तार के कर से किसी की जान ना जाए। ताजा मामला धार जिले ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

MP Road Accident :डिवाइडर के बाद ट्राले से टकराई कार 2 की मौत 3 घायल

MP Road Accident : इन दोनों मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कर दिन-ब-दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं रहता जब तेज रफ्तार के कर से किसी की जान ना जाए। ताजा मामला धार जिले का है।

जहाँ खलघाट फोरलेन के पलाश चौराहा पर देर रात करीब 4:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया । इंदौर की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर आगे चल रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई। हादसें में कार में सवार दो लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई वहीं तिन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार कर इंदौर के लिए रेफर किया गया । शवों का सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं । वहीं मौके पर धामनोद पुलिस पहुंची ।

जानकारी अनुसार इंदौर कि तरफ से आकर धामनोद कि तरफ जा रही कार क्र एमपी 09 डीबी 1024 पलाश चौराहा पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर आगे चल रहे एक अज्ञात वहान से जा टकराई । कार में सवार लोग कार में ही दब गए। ग्रामीणों ने गेट व कांच फोड़कर मशक्कत कर कार में सवार लोगों को बहार निकाला गया । एम्बुलेंस कि मदद से सभी को उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसें में मदन पिता गोपाल राजपुरा अमझेरा, हर्ष पिता संजय इंदौर कि मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से आनंद पिता बद्रीलाल , नारायण पिता बाबुलाल , प्रशांत पिता भेरुलाल निवासी राजपुरा अमझेरा घायल हुए । तिनों घायलों को इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया। वहीं दोनों मृतकों का सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!