Umaria News :अमानक बीज के क्रय, विक्रय स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध,उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण रासिद खान ने मां विरासिनी बीज भण्डार पाली प्रेम बीज कंपनी 43 इंद्रा मार्केट पुराना सब्जी मण्डी दिल्ली का बीज प्रयोगषाला शहडोल में परीक्षण उपरांत अमानक स्तर का पाया जाने पर , बीज के क्रय, विक्रय एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
मध्यप्रदेश समाचार
---Advertisement---