Shorts Videos WebStories search

Gwalior Crime : पोहा कारोबारी से लूट का मास्टरमाइंड निकला बगल की दुकान का नौकर

Correspondent

Gwalior Crime : पोहा कारोबारी से लूट का मास्टरमाइंड निकला बगल की दुकान का नौकर
whatsapp

Gwalior Crime : ग्वालियर में पोहा कारोबारी को लूटने वाले मास्टरमाइंड और लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट का मास्टरमाइंड कारोबारी की पड़ोसी दुकान का नौकर निकला है। जिसने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की थी। लूट की इन वारदात में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने लूट गया स्कूटर और नगदी बरामद कर ली है। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

दरअसल शहर के कोटेश्वर कॉलोनी निवासी रामकिशन गुप्ता को लूटने का प्लान उनके पड़ोसी दुकानदार के नौकर शिवम गुर्जर निवासी गुढ़ी नाका ने बनाया था। शिवम मैना वाली गली में जिस दुकान पर काम करता है उसके ठीक सामने रामकिशन की पोहा की दुकान है। शिवम रामकिशन की हर गतिविधि पर नजर रखता था। रोज रामकिशन को घर जाते वक्त लाखों रुपया स्कूटर की डिग्गी में रखता देखता था। इसलिए उसने गुढी निवासी विजय गुर्जर और उसके साथियों को बताया था कि कारोबारी रोज शाम को मोटी रकम लेकर अकेला घर जाता है। उसे लूटने पर एक झटके में मालामाल हों जाएंगे। उसकी कहानी जम गई तो तीन दिन पहले लुटेरों की टोली कारोबारी के घर जाने से पहले दाल बाजार पहुंच गई। इस का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है शुक्रवार वाले शाम को रामकिशन दुकान बंद कर घर जाने वाले थे उससे पहले शिवम ने तीनों लुटेरों को बुलाया। रामकिशन जैसे ही दुकान से निकले शिवम ने साथियों को फोन कर दिया। इन्होंने रामकिशन का पीछा कर स्कूटर सहित 1.65 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। इन दोनों की पहचान होने के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड शिवम गुर्जर और एक लूट की वारदात में शामिल लुटेरा विजय गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इनके पास से पुलिस ने लूटा गया स्कूटर और कुछ नजदीक बरामद कर जाप कर ली है फिलहाल पुलिस लूट के इस मामले में शामिल फरार अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Gwalior Crime
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!