SSC की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले 9 मुन्नाभाई सलाखों के पीछे - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

SSC की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले 9 मुन्नाभाई सलाखों के पीछे

SSC की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। SSC में केंद्रीय अर्धसैनिक बालों के आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। BSF ने सॉल्वरों के जरिए परीक्षा पास करने वाले 9 अभ्यर्थियों ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

SSC की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले 9 मुन्नाभाई सलाखों के पीछे

SSC की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। SSC में केंद्रीय अर्धसैनिक बालों के आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। BSF ने सॉल्वरों के जरिए परीक्षा पास करने वाले 9 अभ्यर्थियों को पकड़ा है, MP, UP, राजस्थान के इन चयनित अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ के सॉल्वर बैठाकर लिखित परीक्षा पास की, लेकिन जॉइनिंग के वक्त इनका फर्जीवाड़ा BSF ने पकड़ लिया। BSF ने बिलौआ थाना ने FIR करवाकर सभी को पुलिस के हवाला कर दिया है।

SSC ( स्टाफ सर्विस कमीशन) की परीक्षा में MP, UP और राजस्थान के मूल अभ्यर्थियों ने अपनी जगह छत्तीसगढ़ के सॉल्वर बैठ कर परीक्षा पास कर ली। आरक्षक के पद पर चयनित ये अभ्यर्थी ग्वालियर के टेकनपुर स्थित BSF अकादमी मे जॉइनिंग देने के लिए पहुंचे। BSF ने अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेक कर बायोमेट्रिक जांच की तो इनके फर्जीवाड़े का राज फाश हो गया। BSF ने फर्जी अभ्यर्थियों को कस्टडी में लेकर बिलौआ पुलिस को सौंप दिया है। बिलौआ पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, इनसे पूछताछ के बाद देश व्यापी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। BSF टेकनपुर अकादमी के सहायक प्रशिक्षण केंद्र के इंस्पेक्टर ब्रह्मपाल सिंह ने बिलौआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस गिरफ्त में आए अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बीएसएफ में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उन्होंने आवेदन किया था साल 2024 में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। दलालों के जरिए उन्होंने सॉल्वर से संपर्क किया। सौदा तय होने के बाद कुछ रुपया परीक्षा के पहले और बाकी रकम परीक्षा पास करने के बाद गई। सॉल्वरों ने अपने नाम से ही आवेदन किए थे लिखित परीक्षा इन्हीं सॉल्वर के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किए गए। सॉल्वर ने परीक्षा पास कर ली, लेकिन BSF में मूल परीक्षार्थी जॉइनिंग लेने टेकनपुर पहुंच गए, जहां 21 से 25 जनवरी के बीच दस्तावेज और बायोमेट्रिक परीक्षण हुआ, बायोमेट्रिक परीक्षण के दौरान ही फर्जी वाला खुलासा हो गया। पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर सॉल्वर एयर दलालों के साथ ही इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। ये नेटवर्क देशव्यापी होने की संभवना है।

जॉइनिंग देने आए ये अभ्यर्थी पकड़े गए..

पवन गुर्जर आगरा, संदीप कुमार अलीगढ़, संदीप सिंह धौलपुर, दलवीर सिंह आगरा, रामदास सिंह मुरैना, अजय रावत मुरैना, आकाश सिंह फैजाबाद, अनिल कुमार सिंह मुरैना, छोटू सिंह धौलपुर।।

इन सॉल्वर दी थी परीक्षा

संदीप कुमार छत्तीसगढ़, संदीप सीताराम छत्तीसगढ़, योगेश कुमार छत्तीसगढ़, देवेश पाल छत्तीसगढ़, संजीत कुमार छत्तीसगढ़, संजीत कुमार छत्तीसगढ़, उत्तम पटेल छत्तीसगढ़, अरुण सिंह छत्तीसगढ़, शिव प्रकाश छत्तीसगढ़

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!