मध्य प्रदेश में आज से अधिक संपत्ति के मामले तो ऐसे कई आए हैं और रोज आते रहते हैं लेकिन कोई सरकारी शिक्षक इस मामले में आरोपी बन जाए यह घटना बड़ी आश्चर्यजनक है । ताजा मामला मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिले का है ।शिवपुरी जिले के भौंती कस्बे में निवासरत शासकीय शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर आज सुबह 6 बजे ईओडब्ल्यू पुलिस ने छापा मारा.. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने यह छापामार कारवाई की । ईओडब्ल्यू की 10 घण्टे चली इस कारवाई में सरकारी शिक्षक के घर से 8 करोड़ रुपये मूल्य की चल अचल संपत्ति आय से अधिक मिली है। शिक्षक के पास दो करोड़ सत्तर लाख रुपये कीमत की 21दुकान एवं 5 करोड़ रुपये कीमत के 52 भूखंड(जमीन प्लाट) एवं सोना 23 लाख रुपये कीमत सहित चाँदी मिली है। एक ट्रक व स्कार्पियो कार ,ट्रेक्टर सहित अन्य सामग्री पाई गई है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है की छापे में मिली सम्पत्ति के मामले में शिक्षक सहित परिवार के बयान लिए जाएंगे कि आखिर इतनी सम्पत्ति कैसे अर्जित की है । अगर यह पुश्तेनी है य अन्य माध्यम से प्राप्त हुई है यह जांच के बाद सामने आएगा।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर के छापे के दौरान प्राथमिक सहायक शिक्षक के यहां मिली 08 करोड से अधिक की सम्पत्ति
संक्षिप्त विवरण आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जिज करने के सबंध में आरोपी सुरेश सिंह भदौरिया प्राथमिक सहायक शिक्षक के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 08/2025 थारा 13 (1) ख, 13(2) भ्र०नि०अधि० 1988 संशोधित अधिनियम 2018 में आज दिनांक को प्रातः काल में ई०ओ०डब्ल्यू ग्वालियर द्वारा आरोपी के कस्बा भीती जिला शिवपुरी में स्थित आवास व अन्य स्थान पर सर्च की कार्यवाही की गई जिसमें उसके आरोपी व परिजनों के नाम से करोडो की सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। आरोपी व उसके परिजनो के नाम से सम्पत्तियों की जानकारी प्राप्त हुई जो इस प्रकार है।
अचल सम्पत्ति :-
1- रिहायशी भवन व 11 दुकाने जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत 1,70,00000/- रूपये (एक करोड सत्तर लाख) ।
2- 10 दुकाने पिछोर रोड पर वर्तमान अनुमानित कीमत 1,0000000/- रूपये (एक करोड़)।
352 भू-खण्ड से सबंधित रजिस्ट्री वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग 5,0000000/- रूपये (पांच करोड) ।
चल सम्पत्ति –
1- नगदी 4.71.370/-रूपये
2- जेवराती सोना वजन 371 ग्राम, कीमत 23.42.214 / रूपये (तेइस लाख व्यालिस हजार दो सो चौदहा)
3- जेवराती चांदी वजन दो किलो आठ सो छब्बीस ग्राम कीमत 1,28,736/- रूपये ।
4- एक ट्रक रजिस्ट्रेशन क० एमपी33 जेडजी5946 कीमत 23,00000 /- रूपये (तेइस लाख)
5- एक स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन क० यूपी 75एस3000 कीमत 5,00000/- रूपये (पांच लाख)।
6- फर्नीचर, सौफा, बेड, कर्बोड, आदि कीमत 2.00000/- रूपये (दी लाख) ।
7- एल.सी.डी टी०वी० एवं ए०सी० कीमत 1.40,000/- रूपये (एक लाख चालीस हजार) ।
8- एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर कीमत 50,000/- रूपये (पचास हजार रूपये)
9- एक ट्रेक्टर, 06 थेसर एक टेकर, चार ट्रोली, तीन कल्टीवेटर कीमत लगभग 25,00000/- रूपये (पच्चीस लाख रूपये) ।
इस प्रकार रेड के दौरान प्राप्त जानकारी / दस्तावेज/विवरण के आधार पर कुल कीमत 8.36.32.340/- रूपये (आठ करोड छत्तीस लाख बत्तीस हजार तीन सौ चालीस) की चल/अचल सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपी द्वारा अपने सेवाकाल में वेतन के रूप में लगभग 38.04000/- रूपये प्राप्त किया जाना पाया गया है। इस प्रकार आरोपी द्वारा अपनी वैध आय से 7.98.28,340/- रूपये की अधिक सम्पत्ति अर्जित करना पाया गया है। सर्च के दौरान भू अधिकार पुस्तिका 44 व 12 बैंक खाता की पासबुक प्राप्त हुई है । जिनके सबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।