Gwalior News : नगर निगम परिषद की बैठक में गर्माया आउटसोर्स मैन पावर ठेका टेंडर का मामला देखिए वीडियो - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Gwalior News : नगर निगम परिषद की बैठक में गर्माया आउटसोर्स मैन पावर ठेका टेंडर का मामला देखिए वीडियो

Gwalior News : ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक एक बार फिर भारी हंगामे की बीच घिरी नजर आई,आउटसोर्स मैन पावर ठेका टेंडर को लेकर यह हंगामा हुआ,पक्ष-विपक्ष के बीच बढ़ते हंगामे को देख सभापति ने कल गुरुवार दोपहर 3 ...

Photo of author

Vikas Gupta

Vikas Gupta

Published on:

Gwalior News : नगर निगम परिषद की बैठक में गर्माया आउटसोर्स मैन पावर ठेका टेंडर का मामला देखिए वीडियो

Gwalior News : ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक एक बार फिर भारी हंगामे की बीच घिरी नजर आई,आउटसोर्स मैन पावर ठेका टेंडर को लेकर यह हंगामा हुआ,पक्ष-विपक्ष के बीच बढ़ते हंगामे को देख सभापति ने कल गुरुवार दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दरअसल ग्वालियर में नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। परिषद में सबसे पहले विधायक प्रतिनिधि मदन लाल सोनी और नवनिर्वाचित पार्षद अंजली राजू पलैया का फूल माला पहनाकर सदन के पार्षदगणों ने स्वागत किया गया। इसके बाद निगम परिषद में आयोजित साधारण सम्मेलन की बैठक में बिंदु क्रमांक 01 आउटसोर्स मैन पॉवर उपलब्ध कराये जाने के टेंडर मामल के संबंध में जमकर हंगामा हुआ, मेयर इन काउंसिल द्वारा पारित संकल्प पर पुनर्विचार किये जाने के संबंध में चर्चा के बाद सभापति मनोज तोमर ने बिंदु पर बहुमत के आधार पर पुनर्विचार निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिंदु क्रमांक 2 और 8 पर चर्चा जारी रहते परिषद कल 6 फरवरी 2025 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

RNVLive

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

error: NWSERVICES Content is protected !!