Shorts Videos WebStories search

ज़ीरो ढाबा सड़क हादसा : 4 की मौत सुनिए मौत के पहले कैसे दर्द से कराहती रही युवती नही पहुँची एम्बुलेंस

Sub Editor

ज़ीरो ढाबा सड़क हादसा : 4 की मौत सुनिए मौत के पहले कैसे दर्द से कराहती रही युवती नही पहुँची एम्बुलेंस
whatsapp

भीषण सड़क हादसे की खबर उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत जीरो ढाबा के पास की है। जहां दो ट्रैकों की आमने-सामने की भिड़ंत में मौके पर तीन लोग की मौत हो गई है। वही एक घायल ने पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उमरिया जिला चिकित्सालय पहुंचते पहुंचते दम तोड़ दिया है।

घटनास्थल में मौजूद प्रत्यक्ष दर्शन की मां ने तो यह घटना आज सुबह 7:30 की है जब उमरिया की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक MP18GA5791 और शहडोल की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक MP18GA3025 की जीरो ढाबा के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा रेस्क्यू करके घायलों को निकालने का प्रयास किया गया। उक्त घटना में बताया जा रहा है कि उमरिया की ओर से आ रहे ट्रक में ही कुछ महिलाएं और कुछ पुरुष बैठे हुए थे। इन्हीं में से दो महिलाओं की तुरंत मौत हो गई है लेकिन एक युवती जिसकी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है जो दर्द से कर रही है। दर्द से करते करते ही मौके पर उसकी मौत हो गई है। घटना सर पर कुल तीन महिलाओं की मौत हुई है। तीनों मृतकों को और दो घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया रेफर किया गया जहां रास्ते में ही एक ने दम तोड़ दिया है।

Khabarilal

मिली जानकारी के अनुसार जो ट्रक उमरिया की ओर से आ रहा था और जिसमें बैठी हुई महिलाओं की मौत हुई है उक्त ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। वही शहडोल की ओर से आ रहे ट्रक का ड्राइवर का पैर जख्मी हो गया है जिसे जिला चिकित्सालय उमरिया में इलाज के लिए भेजा गया है

घटना के तुरंत बाद राष्ट्रीय आय में 43 पर दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने समय रहते जाम को हटाकर के मार्ग को खुलवा दिया। पाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि आज सुबह 9:00 बजे की घटना है दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। यह टक्कर पाली थाना अंतर्गत जीरो ढाबा के ठीक सामने हुई है। इसमें से एक ट्रक जबलपुर से शहडोल जा रहा था जिसमें बिसलेरी पानी की बोतल लोड थी। दूसरा ट्रक शहडोल से उमरिया जा रहा था जिसमें चावल की बोरियां लोड थी। दोनों ट्रैकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना में घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय उमरिया रेफर किया गया था जहां एक की मौत हो गई है। इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है। एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल है।

मृतकों में एक पार्वती देवी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बुढ़ना, चंपा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बुढना थाना पाली, शशि कला उम्र 45 वर्ष बैरंग टोला ग्राम टकटई थाना नौरोजाबाद, सुदर्शन पिता शोभा सिंहग्राम टकटई थाना नौरोजाबाद की मौत हुई है। शैलेंद्र रैदास उम्र 21 वर्ष पिता कमेलश का जिला चिकित्सालय उमरिया में इलाज चल रहा है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि जो ट्रक शहडोल की तरफ से आ रहा था वह काफी तेज गति में था। पाली से शहडोल की ओर जाने पर दोनों गाड़ियां लेफ्ट साइड में ही टकराई हैं। जो ट्रक शहडोल की तरफ से आ रहा था उसी ट्रक ने टक्कर मारी है। गाड़ियों की स्थिति देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां काफी तेज गति में थी। मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जो ट्रक शहडोल की तरफ से आ रहा था उसका ड्राइवर फरार हो चुका है उसकी तलाश की जा रही है।

जीरो ढाबा के समीप सड़क दुर्घटना में मृत चार व्यक्तियों के परिवार जनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी

जिले के बिरसिंहपुर पाली में एन एच 43 स्थित ज़ीरो ढाबा के समीप सुबह 8.30 बजे शहडोल की ओर से आ रहे ट्रक एमपी जी ए 3025 और उमरिया की ओर से आ रहे ट्रक एमपी 18 जी ए 5791 की आमने सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई जिसमें 3 लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतको में पार्वती देवी पति गौतम सिंह सैयाम उम्र 47 वर्ष निवासी बढ़ाना थाना पाली, चंपा पिता गौतम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बढ़ाना, शशि कला पति सुदर्शन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी बेरंग टोला टकटई थाना नौरोजाबाद शामिल है। दुर्घटना में घायल दो लोगों को स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस व्दारा चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय उमरिया भेजा गया जहां सुदर्शन पिता शोभा सिंह गोड़ उम्र 52 वर्ष निवासी बरन टोला टकटई थाना नौजाबाद की मौत हो गई । सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। पार्वती और चंपा मां बेटी हैं। शशि कला और सुदर्शन पति पत्नी है। एस डी एम पाली टी आर नाग ने बताया कि मृतकों के परिवार जनों को सोलेसियम फण्ड से 15-15 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

ज़ीरो ढाबा सड़क हादसा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!