Shorts Videos WebStories search

विधायक संजय पाठक ने प्रयागराज महाकुंभ के यात्री श्रद्धालुओं के लिए खोला सेवाक्षेत्र

Editor

विधायक संजय पाठक ने प्रयागराज महाकुंभ के यात्री श्रद्धालुओं के लिए खोला सेवाक्षेत्र
whatsapp

श्रद्धालुओं को मिल रही है भोजन, फलाहार,पानी, आकस्मिक चिकित्सा,आंशिक आराम करने सुविधा

कटनी । प्रयागराज में चल रहे ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ महाकुंभ में देश-दुनिया के श्रद्धालु लाखों की तादाद में हिस्सा ले रहे हैं. कटनी से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर मध्य भारत,दक्षिण भारत के राज्यों के हजारों श्रद्धालु वाहनों से निकल रहे हैं और पिछले दो दिनों से जाम का भी सामना कर रहे है । सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी बायपास पर विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय पाठक ने श्रद्धालुओं सहित जाम से सभी प्रभावित लोगों के लिए सेवा क्षेत्र के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन,पानी,फलाहार, दवाएं सहित आंशिक आराम करने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया है जहां कार्यकर्ता राजमार्ग से निकलने वाले श्रद्धालुओं को आग्रह पूर्वक रोक का भोजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

विधायक संजय पाठक ने प्रयागराज महाकुंभ के यात्री श्रद्धालुओं के लिए खोला सेवाक्षेत्र
विधायक संजय पाठक ने प्रयागराज महाकुंभ के यात्री श्रद्धालुओं के लिए खोला सेवाक्षेत्र

इस सम्बंध में विधायक संजय पाठक का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व श्री वीडी शर्मा जी ने कार्यकर्ताओं से महाकुंभ में जा आ रहे श्रद्धालुओं की भोजन व्यवस्था सहित हर संभव मदद करने का आवाहन किया है हमारे परमपूज्य गुरुदेव पं.देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी कहा करते थे कोई भी महायज्ञ,पुण्य कार्य भोजन प्रसादी के पूर्ण नहीं होता । श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए इस महायज्ञ में हम अपनी भूमिका निभा रहे हैं। संजय पाठक के पुत्र समाजसेवी यश पाठक स्वयं इस पुनीत कार्य समय देते हुए में लगे हैं पिछले दो दिनों से इस सेवाक्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

Khabarilal

कटनी
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!