दमोह : दमोह जिले के गैसाबाद के मां चंडी मन्दिर के पास आदिवासी मोहल्ले में युवक का शव पड़ा होने से सनसनी के हालात बन गए। मृतक ओमकार आदिवासी का शव उसके ही घर के सामने रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर गैसाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफ. एस. एल. टीम और वरिस्ठ अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हुए है।
अज्ञात लोगों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जताई गई है। हत्या की बजह फिलहाल स्पस्ट नही है।
दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट