Shorts Videos WebStories search

नीलकंठ कंपनी ने पेश की मानवता की मिशाल ,गरीब मृतक के परिवार को सौंपी सहयोग राशि

खबरीलाल Desk

नीलकंठ कंपनी ने पेश की मानवता की मिशाल ,गरीब मृतक के परिवार को सौंपी सहयोग राशि
whatsapp

जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पूर्व 11 जनवरी 2025 को देवराज बाबा मंदिर के आगे मोड़ पर सड़क के किनारे एक शव पानी में पड़ा हुआ मिला था,जहां मौके भालूमाड़ा पुलिस कार्यवाही की और गाँव के आस पास के लोगों ने शव की पहचान कर बताया कि अभिषेक पाठक पिता स्व. भागवत पाठक सोही बेल्हा का रहने वाला है तभी भालूमाड़ा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले पर कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया था,थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया मृतक अभिषेक पाठक पिता स्व. भागवत पाठक बजाज फाइनेंस कंपनी में सेल्स मैन का काम किया करता था और किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था, सुबह वह अपने ऑफिस की ओर गया था लेकिन जब अभिषेक पाठक देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके घर वाले चिंतित हो उठे और उसकी खोजबीन की और जब अगले दिन उन्हें पता चला की उनके पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है तो उसके घर सहित पूरा परिवार शोक मे डूब गया ,पुलिस के द्वारा अभिषेक की मौत का कारण जांच में यह पाया गया सुनील पाठक निवासी पयारी के द्वारा बताया गया कि रात लगभग 10:30 बजे वह भालूमाड़ा से अपने घर की ओर जा रहा था तभी हाईवा क्रमांक MP 65 h 0146 ने मोटर साइकिल सवार अभिषेक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह मोड़ के किनारे पानी से भरे गढ्ढे में जा गिरा और उसके सिर एवं अन्य जगह चोट लगने के कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल सका जिसके कारण वही उसकी मौत हो गयी ,जहां पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई

जिस पर आज 11 फरवरी 2025 को मानवता की मिशाल पेश करते हुए नीलकंठ कंपनी के राम विशाल दुबे ने कंपनी की ओर से मृतक अभिषेक पाठक के परिजनों को यथोचित संभव मदद की और सहयोग राशि प्रदान की और इसके साथ ही उनके घर से एक व्यक्ति को योग्यतानुसार कंपनी में नौकरी देने का वादा किया है इसके साथ ही नीलकंठ कंपनी के राम विशाल दुबे ने मिडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मृतक के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी, भालूमाडा थाना प्रभारी संजय खलको के साथ मृतक अभिषेक के घर गया था और अभी हाल ही में जो भी यथासंभव मदद हो पायी है उनके परिवार को गुप्त राशि सौंपी गयी है और जल्द ही उनके परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी देने का भी वादा किया है नीलकंठ कंपनी एवं मेरी संवेदनाये हमेशा मृतक परिवार के साथ है, जहां परिवार के लोग और स्थानीय लोगों ने नीलकंठ कंपनी के दुबे जी को धन्यवाद दिया है

अनूपपुर/दिवाकर विश्वकर्मा

Khabarilal
अनूपपुर
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!