Shorts Videos WebStories search

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत पाली में 134 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Sub Editor

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत पाली में 134 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
whatsapp

उमरिया 12 फरवरी । बेटियों के जन्म लेने के बाद उनके माता पिता उसकी शादी की चिंता में डूब जाते थे। कई बार लड़की के माता पिता कर्जा लेकर बेटियों के हाथ पीले करते थे। प्रदेश सरकार ने माता पिता को इस चिंता से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का संचालन किया , जिसके माध्यम से बेटियों के शादी का पूरा खर्च सरकार उठा रही है। उक्त आशय के विचार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कॉलरी स्टेडियम पाली में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह , निकाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। आपने कहा कि आज 134 जोड़ो का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ।आपने नव दम्पत्तियो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेटी के जन्म लेने पर लाडली लक्ष्मी योजना, स्कूल में प्रवेश लेने पर निःशुल्क गणवेश, साइकिल, पाठ्य पुस्तक का लाभ प्रदान कर रही है। महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है । कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान, जनपद पंचायत अध्यक्ष मनीष सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह बेटियो के पालको के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। इसके साथ ही बेटियो को 49 हजार का चेक प्रदान किया जाता है, 6 हजार रुपये व्यवस्था में खर्च किये जाते है। कुल 55 हज़ार रुपये की राशि एक जोड़े पर खर्च की जाती है। उन्होंने नव दंपतियों से कहा कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं , एवं नए जीवन को सजाए एवं सवारे। उन्होंने नव दम्पतियो को अपनी ओर से शुभकामना प्रेषित की ।

आपने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने सर्व हारा वर्ग के लिए अनेको योजनाएं संचालित की है, जिसका भी लाभ नव दंपत्ति उठाये। कार्यक्रम में सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह, एस डी एम पाली टी आर नाग, सी ई जनपद पंचायत पाली कन्हाई कुँवर , सी एम ओ भूपेंद्र सिंह,उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता , कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी आर गायकवाड़, जिला पंचायत सदस्य बेला अर्जुन सिंह सैयाम, जनप्रतिनिधि मिथिलेश पयासी, अर्जुन सिंह सैयाम, राधा तिवारी, उपाध्यक्ष नगर पालिका राजेश पटेल सहित अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा नव दंपतियो को चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सी ई ओ जिला पंचायत ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन संजय पांडे ने किया ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!