हमारे देश में कोरोना काल के बाद मीडिया में भी काफी बदलाव देखे गए हैं.कुछ ऐसे अखबार जो सिर्फ व्हाट्सएप्प और फेसबुक तक ही सीमित है ऐसे अखबारों पर लगाम लगाने के लिए अब मध्य प्रदेश जनसंपर्क एक्टिव हो चुका है.
दरअसल मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से कुछ अखबारों के लिए पत्र जारी किए गए हैं यह पत्र उन्हें जारी किए गए हैं जो जिले में इन अखबारों का संचालन करते हैं.अक्सर देखने में आता है कि अखबार सिर्फ व्हाट्सएप्प और फेसबुक तक ही सीमित होते हैं ऐसे अखबारों पर शायद लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है.
[embeddoc url=”https://khabarilal.net/wp-content/uploads/2025/02/photo_2025-02-13_23-58-34.pdf” viewer=”browser”]