Shorts Videos WebStories search

Police Promotion: 2023 में पुलिस अधिकारीयों को मिला तोहफा 39 IPS का प्रमोशन ,2 ADJ और 14 SP बने DIG, देखिए पूरी लिस्ट

Editor

whatsapp

मध्य प्रदेश में पुलिस अधिकारियों को नए साल का तोहफा मिला है। आईपीएस रैंक के अधिकारियों को राज्य में बड़े पैमाने पर पदोन्नति दी गई है। एडीजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। एमपी गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।ट्वीट कर जानकरी दी गई है.

आईपीएस अधिकारी विवेक शर्मा को पीएचक्यू प्रशासन में एडीजी बनाया गया है। साजिद फरीद शापू एडीजी एसएएफ पीएचक्यू बने हैं। एसपी रैंक के 14 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है। एसपी से 14 अधिकारियों को डीआईजी बनाया गया है। गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

Khabarilal

एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, अमित सिंह, शशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह गौर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडे, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मोनिका शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार जैन, अवधेश कुमार गोस्वामी, महेश चंद्र जैन और सविता सोहाने डीआईजी बने हैं.

भोपाल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!